कोलकाता: बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. TMC से ममता बनर्जी और बीजेपी से जेपी नड्डा धुंआधार प्रचार कर रहे हैं, लेकिन जिस तीसरे चरण की वोटिंग पर सबकी नजर है. वो दक्षिण बंगाल का वो इलाका जहां मंगलवार यानी 6 अप्रैल को 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
तीन जिलों की 31 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
जिन तीन जिलों में मंगलवार को वोटिंग होनी हैं उनमें हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना का नाम हैं. इसमें हुगली की 8 सीट, हावड़ा में 7 सीट और दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
दक्षिण बंगाल ममता बनर्जी का गढ़ रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण बंगाल की 167 सीटों में TMC ने 119 सीटों पर बढ़त हासिल की थी. जबकि बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही थी. 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का प्रदर्शन यहां और भी अच्छा था. उस प्रदर्शन को ममता बनर्जी एक बार फिर से दोहराने की कोशिश कर रही है.
2016 चुनाव में दीदी मे दिखाया था दम
2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस इन 31 सीटों में 29 सीट जीतने में कामयाब रही थी. जबकि CPM को 1 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. बीजेपी को इस चरण में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में TMC ने अपनी स्थिति यहां से और मजबूत कर ली. जिन 31 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे उन 31 में से 30 सीटों पर TMC आगे थे. बीजेपी सिर्फ 1 सीटों पर बढ़त बना पाई थी । कांग्रेस और लेफ्ट यहां से साफ हो गए.
हांलाकि इन आंकड़ों के बीच तीसरे चरण की वोटिंग के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. EVM से लेकर केंद्रीय बलों की तैनाती तक की जा चुकी है.
मंगलवार को जिन 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसे मिलाकर बंगाल में कल तक कुल 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी होगी. तीसरे चरण में कुल 205 उम्मीदवार है. कुल 10 हज़ार 871 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. 78 लाख 52 हजार 425 लोग वोट डालेंगे.
इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुवेंदु अधिकारी के बीच हुए मुकाबले में हिंदू वोटरों ने दिखाया दम
दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में TMC की प्रतिष्ठा दांव पर है. ये वो इलाका है जहां TMC ने 2016 और 2019 में बंपर प्रदर्शन किया था. लेकिन 2020 में इस इलाके में आए अम्फान तूफान के बाद यहां TMC की राह मुश्किल है. स्थानीय लोगों में TMC के ख़िलाफ गुस्से की बात कही जा रही है. अगर लोगों का गुस्सा वोट में बदला तो TMC बंगाल चुनाव में पिछड़ भी सकती है.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Election: बंगाल और असम में झूमे मतदाता, 6 बजे तक हुई बंपर वोटिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.