नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए कुल 4,759 सांसद और विधायक पात्र हैं जिनमें से केवल 477 या 10 प्रतिशत महिलाएं हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ADR ने क्या कहा? जानिए


उसने कहा कि मतदान के हकदार सांसदों और विधायकों के मतों की कुल संख्या 10,74,364 है और संख्या के आधार पर इसमें 1,30,304 वोट (13 प्रतिशत) महिलाओं के हैं. एडीआर ने कहा कि सांसदों में लोकसभा में सदस्यों के कुल वोटों की संख्या 3,79,400 है और इनमें से 81 महिला सदस्यों के वोट 56,700 (15 प्रतिशत) हैं.


इसी तरह राज्यसभा सदस्यों के 1,58,200 मतों में से 21,700 (14 प्रतिशत) 31 महिला सदस्यों के हैं. एडीआर के अनुसार राज्य विधानसभाओं में सर्वाधिक महिला मतदाता उत्तर प्रदेश में हैं जिनके मतों की संख्या 9,776 है जबकि कुल वोट 83,824 हैं.


प्रदेश में 403 विधायकों में से 47 महिलाएं


प्रदेश में 403 विधायकों में से 47 महिलाएं हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर है. राष्ट्रपति पद की राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के 2014 में ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए दाखिल हलफनामे का जिक्र करते हुए एडीआर ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और 14 लाख रुपये की देनदारी है.


एडीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के भी 2009 के लोकसभा चुनाव में दाखिल शपथपत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और कोई देनदारी नहीं है. कुछ हलफनामों के हवाले से एडीआर के बयान में कहा गया कि मुर्मू पर तीन आपराधिक मामले हैं, जबकि सिन्हा पर एक मामला है. लेकिन ये सभी मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं. 


इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव: उद्धव ठाकरे ने किया बीजेपी के समर्थन का ऐलान, तो क्या कुछ बड़ा होने वाला है?



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.