लोगों को वोट देने से रोक रहा है प्रशासन, अखिलेश यादव का आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उपचुनावों में प्रशासन लोगों को वोट देने से रोक रहा है.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस तथा प्रशासन पर मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग इससे जुड़ी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है.
सपा को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने मैनपुरी में मीडिया से कहा, 'आखिर पुलिस को क्या हिदायत दी गयी है. उनसे कहा गया है कि मैनपुरी में लोगों को मतदान से रोकें. रामपुर में भी प्रशासन लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा. हर हथकंडा अपनाया जा रहा है ताकि लोग वोट डालने के लिये बाहर ही न निकलें. भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को पूरी छूट दी गयी है. वे शराब बांट रहे हैं और सपा को नुकसान पहुंचाने के लिये हर तरीका अपना रहे हैं.'
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, 'मैनपुरी के जिलाधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं और उन्होंने अपना फोन किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दे रखा है. आखिर कोई अधिकारी ऐसा कैसे कर सकता है. खासकर तब जब चुनाव हो रहा हो.'
अखिलेश ने निर्वाचन आरोप को सुनाई खरी-खोटी
उन्होंने कहा, 'निर्वाचन आयोग को कुछ दिखायी ही नहीं दे रहा है. वह हमारी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है. वे वही कर रहे हैं जो सरकार ने उनसे कहा है.'
मैनपुरी क्षेत्र के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप यहां जो भी विकास देख रहे हैं, वह सब नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की देन है. लोग उन्हें याद करके उनके पक्ष में वोट दे रहे हैं. यहां हम अच्छे अंतर से जीतेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Gujarat Chunav 2022 Live: गुजरात में अब तक 19 फीसदी से अधिक मतदान, मोदी-शाह ने डाला वोट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.