BJP Released Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. इस लिस्ट में भाजपा ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं भाजपा ने पवन सिंह की जगह एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन प्रत्याशियों को दिया टिकट...
आज यानी कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उमीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है. इस नई लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने गाजीपुर से पारस नाथ राय पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है, तो वहीं आसनसोल को एसएस अहलुवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा भाजपा ने चंडीगढ़ से किरण खैर का टिकट काट दिया है और इस सीट से संजय टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है.



बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है. वहीं मैनपुरी से बीजेपी ने जयवीर सिंह ठाकुर टिकट दिया है, तो वहीं इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाटे हुए टिकट दिया है. 

पवन सिंह का टिकट कटने के बाद बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा के सामने एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है. आसनसोल लोकसभा सीट से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप