कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सबसे बड़ा मुद्दा हिंदुत्व है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता दीदी के गढ़ में दहाड़ लगाते हुए, ये बता दिया कि इस बार के चुनाव में भाजपा खुलकर हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाने के मूड में है.


हिंदुत्व के नाम पर चुनावी जंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल के मालदा में योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दुर्गापूजा, गो-हत्या, लव जिहाद, जय श्रीराम और राम मंदिर के मुद्दों पर काफी जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं.


सनातन संस्कृति की भूमि


सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष से की. इसके बाद उन्होंने वंदे मातरम के नारे लगवाए. योगी ने कहा कि 'मालदा भारत की सनातन संस्कृति की भूमि है, इस भूमि को कोटि-कोटि नमन करते हुए मैं आज खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे आपका साथ पाने का अवसर प्राप्त हुआ है.'



'स्वाभाविक रूप से बंगाल भारत के सांस्कृतिक स्वाभिमान की धरती रही है. बंगाल में अराजकता देखकर पूरे देश को पीड़ा होती है. हमें एक बार फिर से बंगाल की पुरानी पहचान को स्थापित करना है.'


'राम के बिना कोई काम नहीं'


सीएम योगी ने अपने संबोधन में जय श्रीराम की जयकार लगाई. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि 'राम के बगैर भारत का कोई काम ही नहीं और जो रामद्रोही हैं उनका भी भारत में कोई काम नहीं है.'


उत्तर प्रदेश में भी एक सरकार गोलियां चलाती थी, उस सरकार का हश्र क्या हुआ सबने देखा है. बंगाल में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. बंगाल में जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है. लेकिन याद रखना राम के बिना कोई काम नहीं होता है.


'श्रीराम का नाम हमारे संस्कारों में है'


उन्होंने आरोप लगाया कि आज बंगाल में जय श्री राम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जाता है. जो रामद्रोही हैं उनका भी देश और बंगाल में कोई काम नहीं है. हमें यह संकल्प लेना है. प्रभु श्रीराम का नाम हमारे संस्कारों में हैं.



योगी ने ये भी कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस परिवर्तन के साथ जुड़िए, बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइए और राम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन कीजिए.'


लव जिहाद को शह देती है ममता सरकार


'टीएमसी के गुंडे गरीबों का हक मार रहे हैं. बंगाल के अंदर लव जिहाद की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है. ना ही गौ-तस्करी को यहां की सरकार रोक पा रही है और ना ही लव जिहाद को रोक पा रही है.'


बंगाल में केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं किया देने जा रहा है. आज बंगाल के अंदर दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है और ईद में जबरदस्ती गोहत्याएं कराई जाती हैं और सरकार मूक बनी रहती है.


भाजपा की सरकार आएगी तो यहां...


आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. ईद में जबर्दस्ती गो हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में मेरी सरकार 2017 में आई. यूपी में सरकार बनते ही गो तस्करी बंद की. उत्तर प्रदेश में गोतस्करी नहीं होती है.


हमारी सरकार आते ही 24 घंटे में हमने स्लॉटर हाउस बंद किए. पिछले 4 वर्षों में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ, यूपी में कोई यात्रा कोई त्योहार प्रतिबंधित नहीं है. आप बंगाल में भाजपा की सरकार लाइए यहां भी गो-हत्याएं बंद हो जाएंगी.


इसे भी पढ़ें- West Bengal Election में मुद्दों का पेड़- किसे मिलेगा फल?


जो सरकार आपको संरक्षण नहीं दे सकती, जो सरकार गरीबों, कमजोरों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए काम नहीं कर सकती है उस सरकार को एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है.


इसे भी पढ़ें- West Bengal Election में 'खेला होबे' या 'फेला होबे'?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.