कमलनाथ पर चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई से तिलमिलाई कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने अभद्र बयानबाजी करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर कार्रवाई की है और उन्हें स्टार प्रचारकों से हटा दिया है.
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई से कांग्रेस तिलमिला गयी है. चुनाव आयोग की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. उल्लेखनीय है कि अभद्र बयानबाजी करने के लिए चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद कांग्रेस में खासा नाराजगी है.इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने ट्विटर हैंडल पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है. तन्खा का कहना है कि आयोग ने बिना नोटिस दिए ये कार्यवाही की है.
क्लिक करें- फ्रांस के खिलाफ मजहबी कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन योगी सरकार को बर्दाश्त नहीं
कमलनाथ के आपत्तिजनक बयानों के चलते आयोग को करनी पड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान अपने आपत्तिजनक बयानों के चलते कमलनाथ को ये खामियाजा भुगतना पड़ा है.
क्लिक करें- France Cartoon Conflict: PM मोदी बोले 'आतंक के समर्थन में सड़कों पर उतर आए कुछ लोग'
चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रचार के लिए की गई पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हवाई यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खाते में ही जुड़ेगा. वैसे स्टार प्रचारक के प्रचार का खर्च पार्टी के खाते में जुड़ता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234