लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मजहबी और इस्लामिक कट्टरपंथियों की हिंसा और उग्रता पर हमेशा सख्त रुख अपनाते हैं. उन्होंने राज्य की पुलिस को आदेश दिया है कि अगर कोई भी फ्रांस के मुद्दे पर यूपी में आगजनी करने की कोशिश करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस्लामिक कट्टरपंथियों के लिए बहुत बड़ा झटका है. ये मजहबी कट्टरपंथी मजहब को देश से ऊपर मानते हैं.
कोई भी मजहबी हिंसा बर्दाश्त नहीं- UP पुलिस
उल्लेखनीय है कि फ्रांस (France) विरोध की आग अब भारत तक पहुंच चुकी है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के ‘इस्लामिक आतंकवाद’ संबंधी बयान के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने साफ कर दिया है कि ऐसे प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे.
क्लिक करें- France Cartoon Conflict: PM मोदी बोले 'आतंक के समर्थन में सड़कों पर उतर आए कुछ लोग'
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन पर सख्त रुख अपनाया है. यूपी डीजीपी कार्यालय की तरफ से अलर्ट जारी कर कहा गया है कि हिंसा और उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही संवेदनशील जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर खास नजर रखे हुए है.
अलीगढ़ में फ्रांस विरोधी नारेबाजी
गौरतलब है कि यूपी के बरेली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बयान के विरोध में प्रदर्शन किये गए. इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस विरोधी नारेबाजी भी की. इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी प्रदर्शन हुए थे. यहां कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगाये.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234