अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और देश के अद्वितीय गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन कई सामयिक विषयों का उल्लेख किया.
सबसे बड़ी घटना इस समय फ्रांस में घटित हुई. एक टीचर ने छात्र को पैगम्बर मोहम्मद साहब का कॉर्टून दिखा दिया तो उसकी गर्दन काट दी गयी. इसके बाद फ्रांस में चर्च के बाहर आतंकी हमला भी हुआ. इस्लामिक कट्टरपंथ की जो आग फ्रांस में जलाई गई, उसकी चिंगारी से हिंदुस्तान को भी जलाने की साजिश की गई. मुम्बई और भोपाल समेत कई जगहों पर मजहबी कट्टरपंथियों ने भीषण प्रदर्शन और हिंसक नारेबाजी की.
Today, all countries of the world need to unite against terrorism. No one can benefit from terrorism and violence. India has always fought against terrorism: PM Modi in Gujarat pic.twitter.com/kzQIGrit2g
— ANI (@ANI) October 31, 2020
कुछ लोग खुलकर आतंकवाद के समर्थन में- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ लोग आतंक के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करना होगा और इसे खत्म करने पर जोर देना होगा क्योंकि आतंकवाद समूची मानव जाति का दुश्मन है.
क्लिक करें- सरदार पटेल को PM Modi की श्रद्धांजलि, 'पुलवामा पर विपक्ष की बयानबाजी से गहरा घाव'
पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस की सियासत से दुखी पीएम मोदी
उल्लेखनीय है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के भीषण हमले के वक्त पीएम मोदी सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे. उन्होंने कहा कि उससे मेरे दिल पर गहरा घाव था लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है.
फ्रांस पर इस्लामिक कट्टरपंथी देश आगबबूला
आपको बता दें कि फ्रांस के नीस शहर के एक चर्च में तीन लोगों की निर्मम हत्या के बाद राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के सख्त रुख अपनाने से मुस्लिम देशों में गुस्सा और भड़क गया है. पाकिस्तान, लेबनान, ईरान, मलेशिया से लेकर फलस्तीनी क्षेत्र समेत कई अन्य जगहों पर हजारों मुसलमान फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को सड़कों पर उतरे.
लेबनान की राजधानी बेरूत में भी लोगों ने प्रदर्शन किए. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शन में करीब 50,000 लोग शामिल हुए और मैक्रों का पुतला फूंका. इससे पता चलता है कि ये इस्लामिक कट्टरपंथी देश खुलकर आतंकियों के साथ खड़े हो गए हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234