जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिली. 280 में से 276 सीटों पर आए नतीजों में 74 सीटों पर जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि 110 सीटें जीतकर गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा गठबंधन बना है.


नतीजों ने दिए बदलाव के संकेत!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

370 हटने के बाद इस पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है, वो कहीं ना कहीं बदलाव के संकेत हैं. घाटी में बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं, इससे पहले घाटी में उसने कोई सीट नहीं जीती थी. DDC चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है, बीजेपी को NC, PDP और कांग्रेस के कुल वोट से ज्यादा वोट मिले. बीजेपी को 4.87 लाख वोट मिले, जबकि NC, PDP और कांग्रेस को 4.77 लाख कुल वोट मिले.


सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी


इन चुनावों में सबसे बड़ी लड़ाई बीजेपी बनाम गुपकार गठबंधन की थी, क्योंकि वह कई पार्टियां इकट्ठे होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रही थी. DDC चुनाव के अब तक के नतीजे के मुताबिक 280 में से 276 के नतीजे जारी हुए हैं. आपको बताते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?


इसे भी पढ़ें- Sister Abhaya Murder Case: 28 साल बाद मिला इंसाफ, पादरी और नन को उम्रकैद की सज़ा


280 में से 276 के नतीजे जारी


बीजेपी- 74
गुपकार गठबंधन- 110
कांग्रेस- 26
अपनी पार्टी- 12
अन्य- 54


जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना कितना सही था ये DDC चुनाव के नतीजों के स्ट्राइक रेट से पता चलता है. किस पार्टी को कितना फीसदी वोट मिले हैं आपको ये भी जानना चाहिए.


बीजेपी का जबरदस्त स्ट्राइक रेट


बीजेपी- 26.81%
गुपकार गठबंधन- 5.69% प्रति पार्टी
कांग्रेस- 9.42%
अपनी पार्टी- 4.34%


इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: सरकार से बातचीत को लेकर किसानों का मंथन, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी


हालांकि इस स्ट्राइक रेट के बावजूद उमर अब्दुल्ला 370 हटाने के फैसले पर पुराना राग अलाप रहे हैं. डीडीसी चुनाव परिणामों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने आकर भाजपा को बधाई भी दी. उन्होंने ये भी कहा कि "हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि कुछ क्षेत्रों में हमारे संगठन में कुछ कमजोरियां हैं."



जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजों को देखकर भारतीय जनता पार्टी गदगद है, उत्साहित बीजेपी का कहना है कि कश्मीर में कमल खिल गया है और केंद्र सरकार की नीतियों की जीत हुई है. DDC चुनाव नतीजों ने 370 पर जम्मू-कश्मीर की आवाम का संदेश देश को दे दिया है. आपको इस चुनावी नतीजों के मायने बताते हैं.


इसे भी पढ़ें- विश्वभारती में राष्ट्रवाद की अलख जगाएंगे PM Modi


DDC चुनाव नतीजों के मायने


अनुच्छेद 370 (Artile) को हटाना, जम्मू-कश्मीर के लोगों को पसंद आया है. मतलब लोगों ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर मुहर लगाई और जनता ने जम्मू-कश्मीर में बदलाव को स्वीकार किया. अलगावाद और कट्टरपंथी राजनीति का विरोध सामने आ चुका है. लोगों ने ये भी साफ कर दिया है कि आतंकवाद और पाकिस्तान परस्त राजनीति मंजूर नहीं है. लोकतंत्र और चुनाव व्यवस्था में भरोसा बढ़ा है. इस चुनाव के नतीजों ने ये भी साबित किया है कि विकास ही राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा बना और बीजेपी की घाटी की राजनीति में भूमिका बढ़ रही है.


बीजेपी के मुताबिक इन चुनावों से साफ हुआ है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे का समर्थन किया है. 


हैदराबाद निगम चुनाव से लेकर जम्मू-कश्मीर के DDC चुनाव में भाजपा ने काफी जान फूंकी थी, ऐसे में नतीजों में उसका असर भी दिखा. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. जानकार मानते हैं कि जिन पार्टियों ने 70 साल तक घाटी में हुकूमत की है वह आज हाशिए पर हैं, ऐसे में उन्हें अब सियासी ज़मीन तशालने की ज़रूरत है. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर अब भी अपनी पकड़ बरकरार रखी है.


इसे भी पढ़ें- ‘ग़द्दारों’ देखो नया कश्मीर!


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234