बंगाल चुनाव: ममता दीदी के खास दिनेश त्रिवेदी ने थामा BJP का दामन
दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बिना नाम लिए ममता बनर्जी पर हमला बोला. त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी जनता का परिवार है, TMC में सिर्फ एक परिवार की सेवा होती है.
नई दिल्ली: 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
TMC में हो रही थी घुटन
टीएमसी के कद्दावर नेता रहे दिनेश त्रिवेद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि टीएमसी में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी. बीजेपी से जुड़कर देश की सेवा करना ही एक मात्र लक्ष्य है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में हिंसा चरम पर है. वहां पर हर चीज में कमीशन देना पड़ता है.
इस मौके पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मुझे इस पल का कई सालों से इंतजार था. बीजेपी में नहीं परिवार में शामिल हो रहा हूं, देश और जनता सबसे ऊपर है. टीएमसी में परिवार की सेवा होती है. गरीबों और वंचितों को पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं, विदेशों में हिन्दुस्तानियों का मान बढ़ा है.
उन्होंने ये भी कहा कि 'बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है. बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती. राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है. खेलते-खेलते वो (ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं.'
नड्डा ने दिल खोलकर किया स्वागत
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं. मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं.'
उन्होंने कहा कि 'दिनेश त्रिवेदी जी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है. सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है.'
इसे भी पढ़ें- Bengal Election: इन 5 वजहों से बंगाल में बजता रहा ममता बनर्जी का डंका
इसके साथ ही नड्डा ने ये भी कहा कि 'तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्टाचार, अवसरवादिता, लोकतंत्र की हत्या, संस्थाओं का गला घोंटना, ये सब कुछ विराजमान है. इसीलिए संवेदनशील और विवेकशील व्यक्तित्व के धनी दिनेश त्रिवेदी ने तृणमूल को छोड़कर आज भाजपा को जॉइन किया है.'
इसे भी पढ़ें- Bengal Chunav 2021: क्या है नंदीग्राम में इस बार का समीकरण? दीदी की दिलेरी देखिए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.