संबित पात्रा से पांच ट्रिलियन में कितने जीरो पूछने वाले गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल, सुबह ही कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
Gourav Vallabh Joined BJP: आज सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा. उनको पार्टी नेता विनोद तावड़े ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
नई दिल्लीः Gourav Vallabh Joined BJP: आज सुबह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी का दामन थामा. उनको पार्टी नेता विनोद तावड़े ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
संबित पात्रा से उलझे थे
दरअसल 2019 में गौरव वल्लभ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर तब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा था कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. दरअसल एक डिबेट कार्यक्रम में संबित पात्रा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर बात की थी. इसके जवाब में ही गौरव वल्लभ ने यह पूछा था. हालांकि संबित पात्रा के सवाल टालने पर गौरव वल्लभ ने बताया था कि 5 ट्रिलियन में 12 जीरो होते हैं.
इससे पहले गुरुवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'
'सच को छुपाना भी अपराध है'
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. उन्होंने पत्र में लिखा, 'भावुक हूं. मन व्यथित है. मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है और मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता. मैं वित्त का प्रोफेसर हूं. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से देश की महान जनता के समक्ष रखा. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं.'
पार्टी का जमीनी स्तर पर जुड़ाव नहीं
उन्होंने आगे लिखा, 'पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती. पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है. जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और ना ही मजबूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही हैं. इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है.'
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के स्टैंड से क्षुब्ध
उन्होंने लिखा, 'अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं. मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं, पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया. परेशान किया. पार्टी व गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है.'
गलत दिशा में आगे बढ़ रही है कांग्रेसः प्रोफेसर
उन्होंने लिखा, 'इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है. एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं, यह कार्यशैली जनता के बीच पार्टी को एक खास धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है. यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है.'
वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने का रहा है स्टैंड
गौरव वल्लभ ने आगे लिखा, 'आर्थिक मामलों पर वर्तमान समय में कांग्रेस का स्टैंड हमेशा देश के वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने का, उन्हें गाली देने का रहा है. आज हम उन आर्थिक उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण (एलपीजी) नीतियों के खिलाफ हो गए हैं जिसको देश में लागू कराने का पूरा श्रेय दुनिया ने हमें दिया है. देश में होने वाले हर विनिवेश पर पार्टी का नजरिया हमेशा नकारात्मक रहा. क्या हमारे देश में बिजनेस करके पैसा कमाना गलत है?'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.