रोजगार पर अखिलेश यादव ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- झूठ बोल रही है सरकार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है. यूपी लोकसभा चुनाव में देश की दिशा तय करेगा. यहां से प्रधानमंत्री बनते रहे हैं. भाजपा सरकार ने यूपी को हर मामले में पीछे छोड़ दिया है. भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है. सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है.
बीजेपी ने जनता से किये वादों को नहीं किया पूरा
अखिलेश ने गुरुवार को एक जारी बयान में कहा, 'भाजपा सरकार ने जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया. कोई विकास नहीं किया. विकास को लेकर सवाल पूछने पर सरकार जेल भिजवा देती है. यह कहां का लोकतंत्र है? भाजपा सरकार संविधान विरोधी है. यह सच नहीं सुनना चाहती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी-माफिया खुलेआम घटनाएं कर रहे हैं.'
अखिलेश यादव ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि 'भाजपा सरकार प्रदेश के टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करें लेकिन भाजपा सरकार सूची नहीं जारी कर रही है. क्योंकि सूची जारी होगी तो उसमें सबसे ज्यादा संख्या में भाजपाई ही होंगे.'
महंगाई, बेरोजगारी पर अखिलेश ने साधा निशाना
अखिलेश ने कहा कि 'भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती है. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. सड़कों और खेतों में सांड घूम रहे हैं. किसानों और आम लोगों की जान जा रही है. भाजपा सरकार छुट्टा जानवरों के चलते होने वाली मौतों को नहीं रोक पा रही है.'
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को यहां होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे और वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा का क्या है प्लान
उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के वास्ते रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी 18 मार्च से कोलकाता में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी आयोजित कर रही है.
सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, 'अखिलेश यादव शुक्रवार को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. यह शिष्टाचार भेंट है. हालांकि, वे देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को कैसे एकजुट करेंगे नीतीश कुमार? नेताओं का हो रहा है मोहभंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.