नई दिल्ली: Himachal Election Result 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को शुरूआती मतगणना में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. सुबह करीब 11.40 बजे तक कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही थी.
सत्तारूढ़ भाजपा पहले 33 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे 26 पर सिमट गई और एक सीट पर जीत हासिल की.तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. निर्दलीय सभी भाजपा के बागी है. जिसमें देहरा से होशियार सिंह, कुल्लू के बंजार से हितेश्वर सिंह और दो बार के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गढ़ रहे हमीरपुर सदर के आशीष हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

01.30 बजे तक के रुझान (वोट प्रतिशत)


आप{1.11%}
बीजेपी {42.83%}
बसपा{0.34%}
सीपीआई{0.02%}
सीपीआई(एम){0.69%}
कांग्रेस {44.03%}
नोटा{0.60%}
अन्य{10.39%


हिमाचल में सीटों की स्थिति

ये भी पढ़िए- Himachal Pradesh Chunav Rujhan Live: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर,खिलेगा कमल या बाजी मारेगा पंजा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.