नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर गुरुवार को अलीगढ़ के इगलास में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने शक्ति प्रदर्शन किया.  किसान दिवस समारोह के रूप में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी संबोधित करने वाले थे लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के परिवार में कुछ लोग कोविड पॉजिटिव हो गए जिसके कारण उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया और वो जनसभा में नहीं आ सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी मीडिया से क्या बोले जयंत
जी मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भीड़ देखकर जनता का मिजाज समझ आ रहा है, परिवर्तन की बेला आ गई है. ऐसा उत्साह बनाने से नहीं बनता है लोग खुद आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी किसानों और क्रांति की भूमि है, ये किसान देश की तकदीर बदलने वाले हैं. पश्चिम यूपी से ही भाजपा की विदाई शुरू हो जाएगी, सरकार से लोगों में जबरदस्त नाराजगी है.


किसानों की बात है
जाट बीते कुछ सालों से  भाजपा के साथ जा रहे हैं ऐसे में आप उन्हे कैसे मनाएंगे के जवाब में  जयंत चौधरी ने कहा कि बात सिर्फ जाटों की नहीं है बात किसानों की है, किसान परेशान है, खाद के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन फसलों के दाम नहीं बड़े हैं. मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करनी की बात कही थी लेकिन सच्चाई क्या है आप जानते हैं.


ये भी पढ़ेंः दक्षिण अफ्रीका सीरीज को लेकर रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कहा- कोहली की मदद जारी रहेगी


ओवैसी पर क्या बोले जयंत
ओवैसी और कांग्रेस भी दमखम से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में विपक्ष का वोट बटेगा? इस सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि ओवैसी हो या कांग्रेस इनके आने से अगर विपक्ष का वोट कटेगा तो सत्ता पक्ष का भी कटेगा और बटेगा भी. 


मृतक किसानों को देंगे एक करोड़
किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर कितने जुल्म हुए, हम सरकार में आए तो शहीद किसानों को 1 करोड़ रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि ये चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है इगलास, यहीं से जनता ने भाजपा को हटाने का बिगुल फूंका है. लोग योगी की सरकार से बेहद परेशान है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.