जंग-ए-झारखंड में आज नतीजों का दिन! यहां पढें: पल-पल का अपडेट

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 23 Dec 2019-1:07 pm,

जंग-ए-झारखंड में आज फैसले का दिन है. प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. आपको पल-पल के अपडेट से रूबरू करवाते हैं-

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा के चुनावी नतीजों का शुरुआती रुझान ये कहता है कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. झारखंड के सभी 81 सीटों पर हुए चुनाव में JMM-Cong गठबंधव ने भाजपा पर बढ़त बनाई हुई है. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी का स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया है. आपको पल-पर के अपडेट से रूबरू करवाते हैं, बने रहिए हमारे साथ-


प्रदेश में कुल 5 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए गए है. पहले चरण का मतदान 30 नवबंर को शुरू हुआ था और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

नवीनतम अद्यतन

  • भाजपा 29 सीटों आगे चल रही है, जबकि जेएमएम 24 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

  • फिलहाल के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जेएमएम 25 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. इसी क्रम में आरजेडी ने लगातार 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

  • रघुवर दास पीछे

    झारखंड के सीएम और जमशेदपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रघुवर दास अब पीछे चल रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय 771 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • झामुमो के हेमंत सोरेन दुमका सीट से 2463 मतों से और बरहेट विधानसभा सीट पर 8616 मतों से आगे चल रहे हैं.

  • साहेबगंज के बरहेट विधानसभा सीट पर सातवे राउंड की मतगणना में जेएमएम के हेमंत सोरेन को 23520 वोट, जबकि भाजपा के सिमोन मल्टो को 14904 वोट मिले. सातवे राउंड तक हेमंत सोरेन 8616 वोट से आगे चल रहे हैं.

  • झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने ये भरोसा जताया है कि हमारा गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ जीत रहा है. रुझानों में हम सीधे तौर पर सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं.

  • मीडिया के सवालों पर सीएम रघुवर दास बोलें, 'हम जीत रहे हैं और सरकार भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनेगी.'

  • देखें ZEE हिन्दुस्तान LIVE 

  • पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास 4059 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अबतक की मतगणना में सरयू राय को 2952 वोट मिले. 1107 वोट से रघुवर दास आगे चल रहे हैं.

  • चुनावी नतीजों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटों पर बढ़त बनाई रखी है, जबकि JMM- 24, कांग्रेस 12 और आरजेडी 5 सीटों आगे चल रही है.

  • JMM अध्यक्ष हेमंत सोरेन बरहेट से 1600 वोट से आगे, जबकि दुमका से 6500 से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं. वो दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

  • आजसू पार्टी के सुदेश महतो सिल्ली सीट से पीछे, झामुमो की सीमा देवी 284 मतों से आगे चल रही हैं.

  • JVM सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने धनवार विधानसभा सीट पर बढ़त बनाई हुई है.

  • भारतीय जनता पार्टी फिलहाल जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन से काफी पीछे चल रही है. यहां, BJP-27 और JMM-Cong गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link