Lok Sabha chunav Maha exit poll results Live: बंगाल-दक्षिण में BJP को बड़ी बढ़त, कई सर्वेक्षणों में NDA के भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटने का अनुमान

Lok Sabha chunav Maha exit poll results 2024 Live: आज शाम सातवें चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो जाएगा. इसके साथ ही 4 जून को नतीजे आने से पहले हर किसी की निगाह एग्जिट पोल्स पर हैं. एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं? कौन पार्टी सीटों के मामले में किससे आगे निकल रही है और कौन सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है? ये कुछ अहम सवाल होंगे जिनके जवाब आज शाम को एग्जिट पोल से साफ होने लगा है. हालांकि एग्जिट पोल सटीक चुनाव नतीजे नहीं होते हैं लेकिन सही परिणाम आने से पहले एक अनुमान होता है जिसका निष्कर्ष सर्वे के जरिए निकाला जाता है.

नई दिल्लीः Lok Sabha chunav Maha exit poll results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान आज शाम पूरा हो जाएगा. नेताओं से लेकर वोटरों तक में एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर गहरी दिलचस्पी रहती है. मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां और चैनल अपने अनुमान जारी कर रही हैं. इसमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कितना मत प्रतिशत मिल रहा है, इसका एक अंदाज लगाया जाता है. हालांकि इसके लिए एजेंसियां सर्वे कराती हैं और मतदाताओं से अलग-अलग तरह के सवाल पूछती हैं लेकिन एग्जिट पोल के सटीक होने की कोई गारंटी नहीं होती है. इसके अनुमान पूर्व में सही-गलत दोनों ही रहे हैं.


एग्जिट पोल को लेकर नियम है कि ये मतदान संपन्न होने से पहले जारी नहीं किए जा सकते हैं. वहीं भारत में सबसे पहला एग्जिट पोल दूसरे आम चुनाव के दौरान 1957 में हुआ था. तब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन ने एग्जिट पोल कराया था. हालांकि इसके बाद 23 साल तक एग्जिट पोल नहीं हुए. फिर 1980 में डॉ. प्रणव रॉय ने एग्जिट पोल कराया था. 


चूंकि एग्जिट पोल के अनुमान जानने की सभी में खासी उत्सुकता रहती है, ऐसे में आपको जी भारत सभी प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान और पोल ऑफ पोल्स बताए जाएंगे.

नवीनतम अद्यतन

  • Exit Poll Results 2024 Live, Lok Sabha Election (Maharashtra)
    एनडीटीवी इंडिया - जन की बात: एनडीए: 34-41; INDIA गठबंधन: 9-16

    टीवी9: एनडीए-22; INDIA गठबंधन-25

    न्यूज18 एग्जिट पोल: एनडीए-32-35; INDIA गठबंधन-15-18

    रिपब्लिक भारत-मैट्रिज: एनडीए-30-36; INDIA गठबंधन-13-19

    रिपब्लिक पीएमएआरक्यू: एनडीए-29; INDIA गठबंधन-19

    एबीपी सी-वोटर: एनडीए-23-25; INDIA गठबंधन-22-26

    टुडेज चाणक्य: बीजेपी+ 33 ± 5 सीटें; कांग्रेस+ 15 ± 5 सीटें

  • Exit Poll Results 2024 Live, Lok Sabha Election

    इंडिया टीवी-सीएनएक्स: एनडीए-371-401; INDIA गठबंधन-109-139; अन्य-28-38

    दैनिक भास्कर: एनडीए-285-350; INDIA गठबंधन-145-201; अन्य-33-49

    इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स: एनडीए-371; INDIA गठबंधन: 125; अन्य-47

    जन की बात: एनडीए 362-392; INDIA गठबंधन: 141-161; अन्य-10-20

    रिपब्लिक भारत-मैट्रिज: एनडीए-353-368; INDIA गठबंधन-118-133; अन्य-43-48

    रिपब्लिक टीवी-पी मार्क: एनडीए-359; INDIA गठबंधन-154; अन्य-30

  • पंजाब में कांग्रेस को बहुमत 
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के अनुसार, पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 7-9 सीटें मिल सकती हैं, तथा AAP को 2 सीटों पर आगे देखा जा सकता है.

  • Exit Poll Results 2024 Live, Lok Sabha Election
    दैनिक भास्कर: एनडीए-285-350; इंडिया ब्लॉक-145-201; अन्य-33-49

    इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स: एनडीए-371; इंडिया ब्लॉक: 125; अन्य-47

    जन की बात: एनडीए 362-392; इंडिया ब्लॉक: 141-161; अन्य-10-20

    रिपब्लिक भारत-मैट्रिज: एनडीए-353-368; इंडिया ब्लॉक-118-133; अन्य-43-48

    रिपब्लिक टीवी-पी मार्क: एनडीए-359; इंडिया ब्लॉक-154; अन्य-30

  • एनडीए का दिल्ली में प्रदर्शन
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के अनुसार, एनडीए को 7 में से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि INDIA गठबंधन, जिसमें AAP भी शामिल है, उसे केवल 1 सीट मिल सकती है.

  • क्या भाजपा गठबंधन आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी को सत्ता से बाहर कर देगा?
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: न्यूज18 पोल हब सर्वेक्षण से पता चला है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को आंध्र प्रदेश में कुल 25 में से 19-22 सीटें जीतने की संभावना है, YSRCP पांच-आठ सीटें जीत सकती है.

  • महाराष्ट्र में NDA को बहुमत
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: न्यूज18 मेगा एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि महाराष्ट्र में एनडीए 32-35 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. INDIA गठबंधन को 15-18 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. इस बीच, टुडेज चाणक्य ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 33 ± 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी 15 ± 5 सीटें जीत सकते हैं.

  • CVoter Exit Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को दक्षिणी राज्य तेलंगाना में सात से नौ लोकसभा सीटें जीतकर अभूतपूर्व परिणाम मिलने की संभावना है.

  • Times Now-ETG Research Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च एग्जिट पोल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सभी सीटें भाजपा को मिलने की संभावना है.

  • Axis My India Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: कई पोल सर्वेक्षकों के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर कब्जा कर सकती है. एक्सिस माई इंडिया ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा 28-29 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 2019 के चुनावों में जीती गई एकमात्र सीट भी हार सकती है.

  • TV9 Bharatavarsh – Polstart Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: टीवी9 भारतवर्ष - पोलस्टार्ट एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में 19 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना है, जबकि विपक्षी दल INDIA गठबंधन को 5 सीटें मिलने की संभावना है.

  • NDTV India-Jan Ki Baat Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एनडीटीवी इंडिया-जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में भगवा लहर है और भाजपा को राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है.

  • NDTV India-Jan Ki Baat Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एनडीटीवी इंडिया-जन की बात एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, भाजपा पश्चिम बंगाल में 21 से अधिक लोकसभा सीटों के साथ 2019 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

  • ABP News-CVoter Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एबीपी न्यूज-सीवोटर के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को राज्य में 37-39 सीटें जीतने की उम्मीद है, जबकि AIADMK का खाता भी नहीं खुलने की संभावना है.

  • India News-D-Dynamics Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: इंडिया न्यूज-डी-डायनेमिक्स के एग्जिट पोल के नतीजे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के पक्ष में लहर का संकेत दे रहे हैं, जिसमें एनडीए को 371 सीटें मिलने की संभावना है.

  • NDTV India-Jan Ki Baat Poll
    एनडीटीवी इंडिया-जन की बात ने भाजपा नीत एनडीए को 362-392 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि विपक्षी India गठबंधन को 141-161 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

  • Polstrat Poll 
    टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को कर्नाटक में 20 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को आठ सीटें मिलने की उम्मीद है. 2019 में, भाजपा ने राज्य की 30 लोकसभा सीटों में से 25 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी.

  • Axis My India Poll
    Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को झटका लगने वाला है, जहां उसने विधानसभा चुनाव जीता था. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, कर्नाटक में एनडीए को 23-25 ​​सीटें मिल सकती हैं.

  • रिपब्लिक भारत-पी मार्क एग्जिट पोल के नतीजे 2019 के आम चुनावों के नतीजों जैसे ही दिख रहे हैं. इस एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 353-368 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन 133 से कम सीटों पर सीमित रहता नजर आ रहा है.

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: 
    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी 295 से अधिक सीटें आएंगी, बीजेपी को 220 तथा NDA को कुल मिलकार 235 सीटे मिलेंगी. ये विश्वास हमें हिंदुस्तान की जनता दे रही है."

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल होंगे इंडिया ब्लॉक के नेता
    एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया है. कहा गया है कि एग्जिट पोल की डिबेट में इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल होंगे. पहले सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि कांग्रेस एग्जिट पोल से दूर रहेगी. उसके प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होंगे. 

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल से पहले खड़गे का बड़ा दावा
    एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दावा किया है कि INDIA ब्लॉक 295 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि यह सर्वे किसी पार्टी की ओर से नहीं किया गया है. यह सर्वे जनता का सर्वे है.  

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: महा एग्जिट पोल
    कुछ देर में सी वोटर, टुडेज चाणक्य, जन की बात और एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेंगे. कुल 543 लोकसभा सीटों के अनुमान ये सभी एजेंसियां जारी करेंगी. इन सभी के विश्लेषण के जरिए हम महा पोल जारी करेंगे. 

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: 7 चरणों में हुआ चुनाव, अब आएगा एग्जिट पोल
    लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में संपन्न हुआ है. पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई और चौथा चरण 13 मई को हुआ. इसके बाद पाँचवाँ चरण 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और अंतिम चरण का मतदान आज एक जून को हो रहा है. जैसे की वोटिंग खत्म होगी उसके आधे घंटे बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. 

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: एग्जिट पोल कैसे कराया जाता है
    एग्जिट पोल चुनावी सर्वे का एक प्रकार है. एग्जिट पोल में लोगों के मतदान वाले दिन सवाल पूछे जाते हैं. पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होकर मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. सारे सैंपल को एकत्रित कर और उनका विश्लेषण कर अनुमान लगाया जाता है कि किस सीट पर कौन सा प्रत्याशी चुनाव जीत सकता है. भारत में कई सारी एजेंसियां चुनावी सर्वे करती हैं. 

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: 2019 का एग्जिट पोल क्या था
    इंडिया टीवी-सीएनएक्स-एनडीए 300 सीट और यूपीए की 120 सीटें 
    एबीपी-सीएसडीएस- एनडीए की 277 सीटें और यूपीए के लिए 130 सीट

    टाइम्स नाउ-वीएमआर- एनडीए की 306 सीटें और यूपीए के लिए 132 सीट

    इंडिया न्यूज-पोलस्टार्ट- एनडीए की 287 और यूपीए की 128 सीट

    क्या रहा परिणाम
    बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी और एनडीए ने 352 का आंकड़ा हासिल किया और वहीं यूपीए के खातें में 92 सीटें आई थीं.

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: पहली बार अमेरिका में 1936 में एग्जिट पोल शुरुआत हुई थी.  इस एग्जिट पोल में फ्रैंकलिन रूजवेल्ट की जीत का दावा किया गया, जो सही साबित हुआ.

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: 4 जून को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल किसकी सरकार चलेगी.

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: 44 दिन में हुआ यह चुनाव कुल 8 चरणों में संपन्न होने वाला है. 

  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 ए का उल्लंघन करने पर दो साल की जेल, जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है. 

  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 ए के तहत किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक है.

  • सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता एग्जिट पोल की चर्चा के दौरान टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे. 

  • अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के तुरंत बाद आएंगे एग्टिज पोल. जी हिन्दुस्तान पल-पल की अपडेट आप तक पहुंचाएगा.

  • Lok Sabha chunav exit poll results 2024 Live Updates: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के भी आएंगे एग्जिट पोल

    लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश में अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए. ऐसे में आज शाम इन राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल भी आज आएंगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link