Exit Poll Results 2023 Live: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में किसकी बनेगी सरकार? यहां देखें- सबसे सटीक एग्जिट पोल
Exit Poll Results 2023 Live Updates: मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल आ रहा है. आपको इस तीनों राज्यों के अनुमानित नतीजों से इस रिपोर्ट के जरिए रूबरू करवाते हैं.
नवीनतम अद्यतन
क्या कहते हैं नगालैंड के एग्जिट पोल?
बीजेपी गठबंधन- 35 से 43 सीटों का अनुमान
एनपीएफ- 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान
एनपीपी- 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस- 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान
अन्य को 6-11 सीट मिल सकती हैं60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में बीजेपी वापसी करती दिख रही है. एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
क्या कहते हैं त्रिपुरा के एग्जिट पोल?
बीजेपी- 29 से 36 सीटों का अनुमान
सीपीएम(+)- 13 से 21 सीटों का अनुमान
TIPRA- 11 से 16 सीटों का अनुमान
अन्य को 0-3 सीट मिल सकती हैंक्या कहते हैं मेघालय के एग्जिट पोल?
बीजेपी- 6 से 11 सीटों का अनुमान
एनपीपी- 21 से 26 सीटों का अनुमान
टीएमसी- 8 से 13 सीटों का अनुमान
कांग्रेस- 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान
अन्य को 10-19 सीटों से संतोष करना पड़ सकता हैएग्जिट पोल के मुताबिक मेघालय में बीजेपी के बड़ा झटका लग सकता है. यहां बीजेपी को 6-11, एनपीपी को 21-26 सीट मिल सकती हैं.
नागालैंड की कुल 60 सीटों में से 59 पर ही चुनाव हो रहा हुआ है. नागालैंड में कुल 13 लाख मतदाता हैं, जो 183 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने वाले हैं.
चुनाव आयोग की ओर से सोमवार शाम 7 बजे से पहले एग्जिट पोल्स जारी करने पर रोक लगाई गई थी. इसलिए एग्जिट पोल के नतीजे 7 बजे से आने शुरू हुए हैं.
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव के एग्जिट पोल अलग-अलग एजेंसियों की ओर से कराए गए हैं. एग्जिट पोल के दावे सामने आने लगे हैं.