Election Voting LIVE Updates: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में कहां कितना हुआ मतदान? जानिए सबकुछ

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 14 Feb 2022-9:24 pm,

Live Updates Assembly Election 2022: आज 2022 के विधानसभा चुनावों का दूसरा चरण है. देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में मतदान हो रहा है. 1500 से ज़्यादा उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद होगी और जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की हर खबर सबसे पहले और सबसे सटीक आपको यहां मिलेगी.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसको लेकर जनता में काफी उत्साह है. यहां जानें हर पल का अपडेट..

नवीनतम अद्यतन

  • गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुनाल ने बताया कि गोवा में 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • उत्तराखंड में पिछले चुनाव से कम हुआ मतदान. 2022 के विधानसभा चुनाव में 62.5 फीसदी हुआ मतदान, जबकि 2017 में 65.56 प्रतिशत हुई थी कुल वोटिंग.

  • उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है.  

  • उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में 18.80 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. यह 2017 के चुनाव से तीन गुना ज्यादा है.

  • यूपी के देवबंद में मतदान खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने EVM मशीनों को सील किया.

  • गोवा के मरगांव में ट्रांसजेंडर जरीन उमर ने वोट दिया. जरीन ने बताया कि उन्होंने बीस साल बाद पहली बार वोट किया.

  • उत्तराखंड के टिहरी जनपद के जड़धार गांव निवासी 97 वर्षीय जबर सिंह नेगी डोली की सहायता से मतदान केंद्र पहुंचे.

  • उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक पोलिंग बूथ में समाप्त हुआ मतदान. कर्मचारियों ने चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट सील किए.

  • भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूपी के अमरोहा में मतदान किया.

    उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

  • यूपी के बदायूं स्थित नरऊ गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीण उझानी नगर पालिक से गांव में आने वाले गंदे पानी से परेशान हैं.

    इससे उनके खेत में पानी भर जाता है और पानी भी गंदा होता है. इसी नाराजगी के चलते उन्होंने वोट नहीं दिया.

  • गोवा में 5 बजे तक सर्वाधिक 75.29 प्रतिशत वोट पड़े. यूपी में दूसरे चरण में पड़े 60.44 फीसदी वोट. उत्तराखंड में 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • Exclusive: Zee Hindustan से बातचीत में Azam Khan की पत्नी तंज़ीन फ़ातिमा बोलीं- 'हमारे परिवार पर ज़ुल्म हुआ है'

  • उत्तराखंड के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह कपकोटी ने मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया.

     

  • यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से मांग किया कि बुर्खा पहनकर वोट न डालें, क्योंकि इसमें फर्जी मतदान भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'पर्दानशी महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है. जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मदतान हो रहा है. पर्दानशी महिलाओं की पहचान सुनिश्चित की जाए.'

  • यूपी में दोपहर 3 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: दोपहर 3 बजे तक 56.70% मतदान
    बिजनौर: दोपहर 3 बजे तक 51.79% मतदान
    मुरादाबाद: दोपहर 3 बजे तक 56.04% मतदान
    संभल: दोपहर 3 बजे तक 49.11% मतदान
    रामपुर: दोपहर 3 बजे तक 52.74% मतदान
    अमरोहा: दोपहर 3 बजे तक 60.06% मतदान
    बदायूं: दोपहर 3 बजे तक 47.72% मतदान
    बरेली: दोपहर 3 बजे तक 50.18% मतदान
    शाहजहांपुर: दोपहर 3 बजे तक 46.86% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 51.93%

  • उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 51.93 फीसदी वोटिंग हुई. शाहजहांपुर में औसतन सबसे कम वोटिंग हुई, तो वहीं अमरोहा में औसतन सबसे अधिक वोटिंग हुई.

  • बीजेपी ने हिजाब वाली महिलाओं के मतदान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि हिजाब वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान कराया जा रहा है. किसी एक बूथ की शिकायत नहीं की गई है पूरे प्रदेश की बात हुई है.

  • आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर से कहा कि 'आज़म खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह भाजपा की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.'

  • यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि 'हम इस चरण में मुस्लिम महिलाओं का वोट पा रहे हैं. कानून का राज कायम रहे, इसलिए हम ये बात करते हैं. महिलाओं को सुरक्षा हमने दी है. अखिलेश जिन्ना की क्यों बात करते हैं.'

  • बिजनौर: धामपुर विधानसभा में EVM खराब होने से मतदाता परेशान  हो गए. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगी. प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 का मामला है.

  • दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 44.63%, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39.07% और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35.21% मतदान हुए.

  • संभल: मतदाता सूची में त्रुटियों से बड़ी संख्या में लोग मतदान से वंचित हैं. कई मतदाता सूची में जीवित मतदाता ओ को मृत दर्शाए जाने की शिकायत की गई है. लोगों ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी.

  • यूपी में दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: दोपहर 1 बजे तक 42.44% मतदान
    बिजनौर: दोपहर 1 बजे तक 38.64% मतदान
    मुरादाबाद: दोपहर 1 बजे तक 42.28% मतदान
    संभल: दोपहर 1 बजे तक 38.01% मतदान
    रामपुर: दोपहर 1 बजे तक 40.10% मतदान
    अमरोहा: दोपहर 1 बजे तक 40.90% मतदान
    बदायूं: दोपहर 1 बजे तक 35.57% मतदान
    बरेली: दोपहर 1 बजे तक 39.41% मतदान
    शाहजहांपुर: दोपहर 1 बजे तक 35.47% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 39.07%

  • उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग हुई. शाहजहांपुर में औसतन सबसे कम वोटिंग हुई, तो वहीं सहारनपुर में औसतन सबसे अधिक वोटिंग हुई.

  • दूसरे चरण के अंतर्गत आज 09 जनपदों के मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पहुंचकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं.

  • बरेली आंवला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनौरा गौरी में सपा कार्यकर्ता और पुलिस में तीखी झड़प हो गई. पुलिस से हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • बरेली: आंवला विधानसभा के चाचा नेहरू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका. बूथ संख्या 304 पर मतदान रोकना पड़ा. 254 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हुई. मतदान केंद्र पर भीड़ लगी.

  • बरेली: पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम की दबंगई देखने को मिली है. भाजपा को वोट देने पर प्रधान को जमकर हड़काया. साथ ही प्रधान को जमकर गालियां दी. शहजिल इस्लाम का ऑडियो वायरल हो गया है. भोजीपुरा विधानसभा से शहजिल इस्लाम प्रत्याशी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली लोकसभा के 8 बार के सांसद संतोष गंगवार के खिलाफ भी शहजिल जमकर बोले.

  • संभल: चंदौसी विधानसभा इलाके के नसीरपुर नरौली गांव में सिर्फ 2 लोगों ने मतदान किया. गांव में विकास कार्य से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. मतदान बहिष्कार की सूचना पर बीजेपी उम्मीदवार राज्य मंत्री गुलाब देवी नसीरपुर नरौली पहुंची.

  • अमरोहा: 313 बूथ में जो EVM खराब की खबर थी, वहां अब मशीन बदल कर माकपोल कराकर मतदान प्रारम्भ करा दिया गया है.

  • अमरोहा: मतदाताओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लिस्ट में नाम ना होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया. काफी संख्या में गांव से वोट कटे हैं. प्रशासन पर वोट काटने का आरोप लगाया. धनोरा विधानसभा के शकूराबाद गांव का मामला है.

  • आजम खान के बेटे अजीब खान का बयान यहां के लोग दिल और दिमाग से काम करते हैं. तहजीब का शहर है आने वाले समय में परिणाम सबके सामने पता होगा हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. यहां हर व्यक्ति नवाब है और हर व्यक्ति के पास दिल है जो आजम खान के साथ हैं.

  • Uttar Pradesh Elections 2022 का पहला चरण बीजेपी के पक्ष में रहा. 2017 में लड़कों की एक जोड़ी आई, 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन था, दोनों बार हार गए. लड़कों की एक और जोड़ी आ गई है (सपा-रालोद) अब, वे फिर से हारेंगे और भाजपा 300 से अधिक सीटों के बहुमत से जीतेगी: केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

  • गोवा: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया.

  • रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा है कि वह यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है, पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे.

  • उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं."

  • मतदान करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव

    बाबा रामदेव ने मतदाताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि 'अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले. राष्ट्रहित में मतदान जरूरी, राष्ट्रहित सर्वोपरि, वोट करोगे तो देश बचेगा, लोकतंत्र मजबूत होगा. हमें अपने अधिकार मिलेंगे, गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी.'

  • कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष गणेश गोदियाल का दावा है कि "कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था, यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है; दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."

  • समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

  • सपा नेता इमरान मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भाजपा और योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'तब मैं योगी जी से हाथ जोड़कर ही विनती करूंगा कि आजम साहब को जेल से बाहर निकालो. हम आभारी रहेंगे. आजम साहब को बेशर्मी से डकैती के लिए फंसाने की वह क्या बात कर रहे हैं? उन्होंने राजनीति का मजाक उड़ाया है. उन्होंने (यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ) सही कहा है, उन्होंने सिर्फ एक गलती की है. 80% लोग हमारे साथ हैं (समाजवादी पार्टी) और 20% उनके साथ (भाजपा).'

  • उत्तराखंड: चमोली जिले में विकलांग मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखा गया. तस्वीरें दिल छू लेने वाली हैं...

  • यूपी में 11 बजे तक कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: सुबह 11 बजे तक 25.26% मतदान
    बिजनौर: सुबह 11 बजे तक 24.34% मतदान
    मुरादाबाद: सुबह 11 बजे तक 25.99% मतदान
    संभल: सुबह 11 बजे तक 22.95% मतदान
    रामपुर: सुबह 11 बजे तक 21.76% मतदान
    अमरोहा: सुबह 11 बजे तक 22.99% मतदान
    बदायूं: सुबह 11 बजे तक 21.87% मतदान
    बरेली: सुबह 11 बजे तक 20.99% मतदान
    शाहजहांपुर: सुबह 11 बजे तक 21.58% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 23.03%

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. दूसरे चरण के अंतर्गत 09 जनपदों में सुबह 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 23.03% रहा.

  • उत्तराखंड चुनाव 2022: उत्तरकाशी में वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने आज विधानसभा चुनाव में राज्य के वोट के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • गोवा: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी माता के साथ विधानसभा चुनाव में वोट डाटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ये वक्त बदलाव का है.'

  • 11 बजे तक कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ?

    अमरोहा- 22.99%
    रामपुर- 21.58%
    बिजनौर-25 %
    बरेली-22.76%

  • समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखे. मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है. अलग-अलग जगह EVM में दिक्कतों को लेकर पत्र लिखा गया है,

  • सपा का आरोप- बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है। पुलिस सपा के वोटरों को धमकी दे रही है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें

  • उत्तराखंड चुनाव 2022 के लिए AAP सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने उत्तरकाशी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • सपा नेता अरविंद सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा. सहारनपुर में बूथ 304, 311 की ईवीएम में खराबी को लेकर पत्र लिखा. ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित है.

  • सहारनपुर: नकुड़ विधानसभा में कई EVM मशीनें खराब हैं. बूथ संख्या 125, 40, 175,  77, 61 और 62 पर EVM मशीन खराब है. सुबह से खराब ईवीएम मशीन अभी तक ठीक नहीं हो पाई हैं. मशीन सही न होने से मतदाताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

  • मुरादाबाद में की गई है एयर एंबुलेंस की व्यवस्था 

    चुनाव में पहली बार एयर एंबुलेंस व्यवस्था की गई. अमरोहा जनपद में एयर एंबुलेंस भेजी गई. मतदान के दौरान मतदानकर्मी या किसी अन्य व्यक्ति के अचानक किसी गंभीर बीमारी मुश्किल के समय एयर लिफ्ट कराने के लिए व्यवस्था की गई.

  • उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने Uttarakhand Elections 2022 के लिए चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल में वोट डाला.

  • बदायूं से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी आर अहमद ने कहा कि 'लोगों को कानून का पालन करना चाहिए, अब भाजपा द्वारा बनाया गया भय का माहौल नहीं होना चाहिए. भाजपा द्वारा किया गया विकास केवल सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जमीन पर नहीं. यूपी के लोग 10 मार्च को बीजेपी को अपनी जगह दिखाएंगे.'

  • समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि '117 दातागंज विधानसभा उसैत ब्लॉक में 404 बूथ पर सपा प्रत्याशी एजेंट को बाहर कर दिया गया है, मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की आशंका है. संज्ञान ले कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.'

  • सपा का आरोप, 'शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा-134, बूथ संख्या-204 पर जीवित महिला को मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से नाम डिलीट कर दिया गया है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए कृपया मतदान कराना सुनिश्चित करें.'

  • उत्तराखंड: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​मतदान किया. 

  • सपा के ट्विटर हैंडल से ये आरोप लगाया गया है कि 'बेहट विधानसभा की बूथ संख्या 121,123 पर तैनात स्टाफ द्वारा मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. संज्ञान ले, गलत व्यवहार करने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.'

  • गदरपुर विधानसभा क्षेत्र: मतदान के लिए लोगों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है. राजकीय कन्या इंटर कालेज में मतदाताओं की लगी कतारें लंबी. मुख्य मुकाबला भाजपा के अरविंद पांडेय व कांग्रेस के प्रेमानंद महाजन के बीच है.

  • गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा है कि 'गोवा में चुनाव शांतिपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से हो रहा है, अब तक 11.04% मतदान हुआ है. किसी-किसी विधानसभा में मतदान 14% तक भी पहुंचा है. इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद कर रहे हैं.'

  • संभल: पुलिस ने मतदान में गड़बड़ी की आशंका से अपराधिक मामलों के आरोपी रेड कार्ड नोटिस धारकों को थाने में बैठाया. मतदान पूर्ण होने के बाद रेड कार्ड नोटिस धारक छोड़े जाएंगे.

  • सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये आरोप लगाया गया है कि 'असमोली विधानसभा-32 में मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें.'

  • समाजवादी पार्टी के नेता और भाजपा नेता जितिन प्रसाद के चचेरे भाई जयेश प्रसाद ने वोटिंग के बाद बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि 'मेरे भाई जितिन प्रसाद भी मेरी तरह भाजपा से वापिस आएंगे और जल्द सपा में शामिल होंगे.'

  • चौधरी भूपेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री (पंचायती राज) ने कहा है कि 'मुरादाबाद में इस बार बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. मुरादाबाद की जनता ने 2017 के मुक़ाबले अपना मन बदल लिया है. किसान और जाट भाई इसबार फिर से बीजेपी के साथ आ चुके हैं. विपक्ष हिजाब के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है उसका फ़ायदा उसको नहीं मिलेगा.'

  • उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 55 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है. जितिन प्रसाद ने कहा कि 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है. पहले चरण के चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. आज दूसरे चरण में किए गए काम के आधार पर लोग बीजेपी को फिर से आशीर्वाद देंगे.'

  • गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें. कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे. नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है. सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी."

  • अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. मतदान करें!'

  • उत्तराखंड: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश ​पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया.

  • यूपी में कहां कितना मतदान?

    सहारनपुर: सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान
    बिजनौर: सुबह 9 बजे तक 10.01% मतदान
    मुरादाबाद: सुबह 9 बजे तक 10.03% मतदान
    संभल: सुबह 9 बजे तक 10.78% मतदान
    रामपुर: सुबह 9 बजे तक 8.37% मतदान
    अमरोहा: सुबह 9 बजे तक 10.83% मतदान
    बदायूं: सुबह 9 बजे तक 9.14% मतदान
    बरेली: सुबह 9 बजे तक 8.36% मतदान
    शाहजहांपुर: सुबह 9 बजे तक 9.18% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 9.45%

  • UP Voting live update: सुबह 9 बजे तक अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं बरेली में अब तक सबसे कम मतदान हुआ. नीचे देखिए आंकड़ें..

  • सुबह 9 बजे तक कितना फीसदी मतदान?

    उत्तर प्रदेश: 9.45% 
    गोवा: 11.04%
    उत्तराखण्ड: 5.15%

  • उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.'

  • चुनाव ड्यूटी में लगी 2 मतदानकर्मियों की मौत हो गई. 2 महिला मतदानकर्मियों की हादसे में मौत हुई. मीरगंज में बस से टक्कर में महिला की मौत हुई. हाफिजगंज में बाइक सवार दम्पति को बस ने रौंदा. महिला की पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी. पुलिस ने 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

  • राष्ट्रीय लोक दल RLD के नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि 'आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें!'

  • सहारनपुर: नकुड़ विधानसभा में बूथ नंबर 75 पर EVM मशीन खराब होने के चलते मतदान रुका.

  • यूपी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ने योगी सरकार को लेकर कहा कि जब दंगा कराने वाले सत्ता में आ जाएंगे तो क्यों नहीं होंगे दंगे? सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और कांट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कमाल अख़्तर का कहना है कि 'बीजेपी सरकार एक दम नाकाम रही है. किसानों का मुद्दा हो रोजगार हो या कोविड हो, यूपी में दंगो के सवाल पर इनका बोलना है कज जब दंगे कराने वाले सत्ता में आ जाएंगे तो दंगे कैसे होंगे, हिजाब विवाद पर इनका कहना है कि सरकार को यूनिफार्म के मामले में एक कानून लाना चाहिए.'

  • उत्तराखंड: राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है. राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है. मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान ज़रूर करें."

  • संभल के बूथ संख्या 378 पर ईवीएम मशीन खराब है. EVM मशीन खराब होने से मतदान प्रक्रिया में बाधा पड़ गया. मतदाता काफी देर से वोट डालने का इंतजार कर रहे. कर्मचारी ईवीएम मशीन दुरुस्त करने में जुटे हैं. गुन्नौर के गांव सिकरौरा खादर के 378 बूथ का मामला है.

  • गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा, "मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं, मैं अपने बेटे (उत्पल पर्रिकर) को राजनीति में नहीं लाऊंगा. अगर वे आएंगे तो अपने बलबूते पर आएंगे. अगर वे जीते (उत्पल पर्रिकर) तो हम उनसे बात करेंगे."

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आपका ‘एक वोट’ परिवारवाद, नक़ली समाजवाद, तुष्टिकरण और गुंडाराज पर चोट कर सकता है. आज उत्तर प्रदेश में जिन 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, वहाँ के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील करता हूँ. खुद भी वोट करें, औरों को भी प्रेरित करें.'

  • उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर में वोट दिया. नीचे देखिए तस्वीर..

  • गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया. वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

  • गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत ने श्री रुद्रेश्वर देवस्थान, हरवलम में पूजा-अर्चना की. Goa Elections 2022 के लिए मतदान जारी है.

  • सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि 'विधानसभा चंदौसी में ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित कर एवं रेड कार्ड के नाम पर रात से पुलिस उठाकर ले गई. भाजपा सरकार के इशारे पर द्वेष पूर्ण भावना से किया जा रहा ये दमन है. जनता देगी जवाब. संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग.'

  • समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'पहले चरण में सबसे आगे निकल चुकी "साइकिल" दूसरे चरण में अपनी रफ्तार को दोगुना करेगी. आपका एक-एक वोट 300 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन बहाली, 11 लाख पदों पर भर्तियां, मुफ्त सिंचाई, ₹ 1500 प्रति माह समाजवादी पेंशन को साकार करेगी. मतदाताओं से अपील है कि बढ़-चढ़कर मतदान करें.'

  • बिजनौर विधानसभा के एक ही परिवार की तीन जेनरेशन वोटिंग के लिए पहुंची. बिजनौर विधानसभा पर एक ही परिवार की 3 जेनरेशन वोटिंग के लिए पहुंची है. एक तरफ 88 वर्षीय और दूसरी तरफ 18 वर्ष की वोटर भी है.

  • चमोली के लंगसी में EVM मशीन खराब होने के चलते मतदान शुरू नहीं हो पाया.

  • संभल: चंदोसी में गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में ई वी एम में तकनीकी खराबी के चलते 45 मिनट मतदान बाधित रहा. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तकनीकी खामी दूर कर मतदान शुरू कराया.

  • रामपुर में जगह-जगह 10 ईवीएम में दिक्कत आई, जिसके बाद EVM रिप्लेस की गई.

  • मुरादाबाद GIC मतदान केंद्र के बूथ नंबर 367 पर EVM खराब हो गई. 8 बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ.

  • देहरादून: हाथीबड़कला पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब हो गई. पोलिंग स्टेशन के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी है. बूथ नंबर 84 पर ईवीएम खराब चल रही है. टेक्निकल टीम ईवीएम बनाने का दावा कर रही है.

  • उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें.

  • सहारनपुर के DIG प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि 'सहारनपुर ज़िला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है. हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें. राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है.'

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को डुबोने के लिए किसी और की आवश्यकता नहीं है, भाई-बहन कांग्रेस को डुबोने के ​लिए पर्याप्त हैं.

  • अखिलेश खुद नहीं चाहते कि आजम खान बाहर आए

    उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.

  • प्रियंका गांधी ने की ये अपील

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा कि 'प्रिय उत्तराखंड वासियों पहाड़, प्रकृति, परंपराएं और प्रेम उत्तराखंड की ताकत हैं. आज उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए लोकतंत्र के सबसे मजबूत हथियार: अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए. जय उत्तराखंड'

  • CM Yogi ने बंगाल को लिया आड़े हाथ

    सीएम योगी ने कहा कि 'UP में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था. बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था और ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं'

  • राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार जिस बूथ पर वोट डालने आए हैं. वहाँ अभी तक मतदान नही शुरू हुआ है. EVM में तकनीकी खराबी के चलते मतदान में विलंब हुआ.

  • उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, "मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें."

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?'

  • अमरोहा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. तस्वीरें गन्ना विकास बूथ से हैं, जहां लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

  • हिजाब मामले पर UP CM ने कहा कि 'भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.'

  • विपक्ष के ठोको राज के सवाल पर UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कानून का भय हर उस व्यक्ति के मन में होना चाहिए जो सुरक्षा के लिए खतरा है. यही फर्क है कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर 3-4 दिन के अंदर एक बड़ा दंगा होता था, महीनों तक कर्फ्यू रहता था, अराजकता चरम पर थी और गुंडागर्दी होती थी. पिछले 5 सालों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कर्फ्यू नहीं लगा. आज तो प्रदेश में कावड़ यात्रा शानदार तरीके निकलती है ये आस्था का सम्मान है और प्रदेश के लोगों को सुरक्षा का एहसास कराता है.'

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से कहा कि 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें, उसके बाद ही वे जल पान करें.'

  • बरेली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. तस्वीरें दमखोड़ा गावं के 'धनी राम इंटर कॉलेज' की हैं. इस दौरान लोग लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए दिखाई दिए.

  • अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि 'चुनाव आयोग लगातार यूपी के दूसरे चरण के लिए चल रहे मतदान पर नजर बनाये हुए हैं.'

  • 40 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ, ईवीएम में आई दिक्कत से मतदान नहीं शुरू हो सका था. कुंवर रंजीत इंटर कॉलेज में दो ईवीएम खराब हुई थीं, शहर विधानसभा का मामला है.

  • अमित शाह की अपील

    गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य तय करेगा. इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.”

    उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि 'एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखंड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है. इसलिए मैं उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने. पहले मतदान, फिर जलपान'

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदला है. पहले जाति, मत, मज़हब और परिवार के इर्द-गिर्द बनी भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज विकास, सुशासन, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं चर्चा का विषय हैं.'

  • उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.'

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ANI के साथ इंटरव्यू आज सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा, इंटरव्यू लगभग 30 मिनट का है.

  • गोवा: गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. तस्वीरें मडगांव के 'आदर्श हाई स्कूल' से हैं. जहां पर लोग लाइनों में खड़े होकर अपने वोटिंग का इंतज़ार कर रहे हैं.

  • उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे."

  • गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए. राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी ने तलेइगाओ में मतदान केंद्र संख्या-15 पर मतदान किया.

  • बरेली शहर विधानसभा के कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज में पोलिंग बूथ संख्या 426 में एक और ईवीएम हुई खराब, 20 मिनट से मतदान नहीं शुरू हो पाया है.

  • संभल: सपा समर्थकों ने असमोली सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरेंद्र सिंह को पकड़कर मारपीट की कोशिश की. पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार को सपा समर्थकों से बचाया. बीजेपी उम्मीदवार को बचाने की कोशिश में सपा समर्थकों से हुई झड़प में कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. 2 सपा समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कैला देवी थाना इलाके के खिरनी गांव का मामला है.

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि 'आज उत्तराखंड में वोट डालने का दिन है. आपके हर एक वोट के साथ देवभूमि के हर बच्चे का भविष्य जुड़ा है, आपका वोट आपकी सबसे बड़ी ताकत है. एक बेहतर उत्तराखंड निर्माण के लिए मेरे सभी उत्तराखंडी भाई-बहन, बुजुर्ग़ और सभी युवा वोट देने ज़रूर जाएं.'

  • शाहजहांपुर में योगी के मंत्री सुरेश खन्ना ने वोट डाला और उन्होंने ये दावा किया कि यूपी में दोबारा योगी सरकार बनेगी. खन्ना ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि 2017 से पहले राज्य में जंगलराज था.

  • गोवा विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होंगे. उत्तर प्रदेश की 55 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

  • UP की 55 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट

    सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि 'उ.प्र. विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.'

  • PM Modi ने वोट डालने की अपील की

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों में हो रही वोटिंग के लिए अपील करते हुए ट्वीट किया है कि 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!'

  • दूसरे चरण की 55 सीट कितनी 'अहम'?

    दूसरे चरण की 55 सीटों में 2017 के नतीजे बीजेपी के पक्ष में थे और उसने 55 में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें इन्हीं जिलों से मिली थी. 55 सीटों में समाजवादी पार्टी ने 15 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को केवल 2 सीट मिली थी.

  • गोवा का 'रण'

    कुल विधानसभा सीट- 40 
    कुल उम्मीदवार- 301
    निर्दलीय प्रत्याशी- 68
    करोड़पति प्रत्याशी- 187
    मतदाता- 11 लाख+

  • देवभूमि उत्तराखंड का सियासी संग्राम

    कुल सीट- 70
    कुल प्रत्याशी- 632
    मतदाता- 81 लाख+
    महिला मतदाता- 39 लाख+
    पुरुष मतदाता- 42 लाख+
    पोलिंग बूथ- 11,647

  • पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी जंग देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में हो रही है. और पश्चिमी यूपी की लड़ाई के बाद आज यहां रूहेलखंड की जंग है. रूहेलखंड में यूपी के कुल 9 जिले शामिल हैं, जिनकी 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा सीटें बरेली में हैं. आपको सीटों का गणित समझाते हैं.

    बरेली- कुल 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    बिजनौर- कुल 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    सहारनपुर- कुल 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    मुरादाबाद- कुल 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    बदायूं- कुल 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    शाहजहांपुर- कुल 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    रामपुर- कुल 5 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    संभल- कुल 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
    अमरोह- कुल 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

  • तीनों राज्यों की बात करें, तो इनमें कुल 165 विधानसभा सीटे हैं. 165 विधानसभा सीटों पर आज मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग मतदान होगा जहां 9 जिलों की 55 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. वहीं गोवा और उत्तराखंड में आज एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. उत्तराखंड में सभी विधानसभा सीटों के लिए पार्टियों की घमासान होगा. इन तीनों राज्यों में आज कुल 1,519 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

  • गोवा की 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खास बात ये है कि आधे से ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति हैं. 11 लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे.

  • उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए मैदान में 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. 11 हजार 647 में से 156 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. 81 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.

  • यूपी में 55 विधानसभा सीटों के लिए 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  23 हजार से ज्यादा बूथों पर 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे.

  • यूपी, उत्तराखंड और गोवा की 165 सीटों पर आज मतदान होना है. यूपी में आज दूसरे चरण की वोटिंग है. इसमें योगी के 5 मंत्रियों समेत कुल 632 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link