UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: अमरोहा में तोड़-फोड़ तो सहारनपुर में फर्जी मतदान का आरोप, जानें यूपी निकाय चुनाव का पल-पल का हाल

विनीत शरण श्रीवास्तव Thu, 04 May 2023-1:44 pm,

UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update, यूपी निकाय चुनाव: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों व 276 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है. 4 मई यानी आज हो रही वोटिंग में 7593 पदों पर 44 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लगभग 2.40 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा.

UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update, यूपी निकाय चुनाव, यूपी निकाय चुनाव 2023 ताजा खबर: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों व 276 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है. 4 मई यानी आज हो रही वोटिंग में 7593 पदों पर 44 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लगभग 2.40 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मैनपुरी जिले में बृहस्‍पतिवार को नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी करते वक्‍त एक उप जिलाधिकारी की संदिग्‍ध रूप से दिल का दौरा पड़ने से मृत्‍यु हो गई. अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा ने यहां बताया कि मैनपुरी के उपजिलाधिकारी वीरेन्‍द्र कुमार मित्‍तल की नगर पंचायत ज्‍योति खुदिया के निर्वाचन अधिकारी के तौर पर ड्यूटी लगी थी.

    वह चुनाव ड्यूटी कर रहे थे तभी अचानक बेसुध होकर गिर गई. उन्‍हें आनन-फानन में जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. उन्‍होंने आशंका जताई कि मित्‍तल की मृत्‍यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन करीब 19 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोरखपुर के गोला कस्बे के वॉर्ड 8 के बसपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार दुबे को किसी मतदाता से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सहारनपुर की कोतवाली मंडी पुलिस में मोहल्ला छत्ता जंबू दास स्थित जैन इंटर कॉलेज केंद्र से 10 महिलाओं और चार युवकों को फर्जी मतदान के शक में पकड़ा गया है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरोहा के गजरौला के अति संवेदनशील बूथ जलालनगर में तोड़-फोड़ और पथराव हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता और मुस्लिम मतदाता आमने-सामने आए हैं.

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान के बाद वोटर्स से वोट देने की अपील की

     

  • यूपी निकाय चुनाव 2023 अपडेट

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद लखनऊ के सभी मतदाताओं से यूपी नगरपालिका चुनाव 2023 में वोट डालने की अपील की

  • यूपी निकाय चुनाव 2023 

  • यूपी निकाय चुनाव 2023 अपडेट

    जिन जिलों में पहले चरण में मेयर का चुनाव हो रहा है उनमें सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी हैं।

  • यूपी निकाय चुनाव 2023

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी बिना किसी के समर्थन से लड़ रही है, मुझे उम्मीद है कि हमें सकारात्मक समर्थन मिलेगा.

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मायावाती ने कहा कि हमारी पार्टी बिना किसी के समर्थन से लड़ रही है, मुझे उम्मीद है कि हमें सकारात्मक समर्थन मिलेगा.

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मायावती ने कहा कि वह यूपी के मतदाताओं से अनुरोध करती हैं कि वे अपना वोट जरूर डालें

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा और 13 मई को मतगणना होगी. नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से हो रहा है, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से हो रहा है.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: अधिकारियों के अनुसार मतदान को भयमुक्त माहौल में कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं. 

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरुद्ध समय से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे नगर निकाय चुनावों को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के असर के आकलन की कसौटी माना जा रहा है. 

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान जारी है. 

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. 

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मौसम सुहाना है. ऐसे में जनता अक अच्छी सरकार चुने. जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे. मुझे विश्वास है कि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से पूरे होंगे.

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज बूथ संख्या 283, फिरोजाबाद बूथ संख्या 330, वाराणसी बूथ संख्या 166, आगरा बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आ रही है. इन्हें ठीक या बदलने का काम किया जा रहा है.  

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में किया मतदान

     

  • UP Nikay Chunav 2023 Voting Live Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला अपना वोट

     

  • सीएम योगी ने कहा कि आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ के एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं.

  • यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी और नतीजे 13 मई को आएंगे.

  • यूपी निकाय चुनाव की वोटिंग के दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है.लखनऊ में 4 मई को अवकाश रहेगा. 

     

  • प्रथम चरण में कुल 2 करोड़ 40 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.

  • 2740 सदस्य नगर पालिका परिषद, 275 अध्यक्ष नगर पंचायत और 3645 सदस्य नगर पंचायत को लेकर चुनाव होना है.

  • इस चरण में 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link