Lok Sabha Election 2024: TMC ने जारी की बंगाल के 42 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला मौका
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे अब स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान टीएमसी ने कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली के दौरान की है.
नई दिल्लीः Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे अब स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान टीएमसी ने कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली के दौरान की है.
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुआ उम्मीदवारों का ऐलान
पश्चिम बंगाल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार है, जब टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान ब्रिगेड परेड ग्राउंड से किया है. इससे पहले टीएमसी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कालीघाट स्थित तृणमूल कार्यालय से करती आई है, लेकिन इस बार ममता की पार्टी ने अपनी इस परंपरा को तोड़ दिया है.
महुआ मोइत्रा पर टीएमसी ने फिर से जताया भरोसा
टीएमसी ने एक बार फिर अपनी पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में महुआ मोइत्रा के नाम के अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है. इसके अलावा फिल्म की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को भी पार्टी ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.
हुगली-रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर-पार्थ भौमिक
बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग-मिताली बाग
घाटाल-अभिनेता देव
मिदनापुर-जून मालिया
कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिण-माला राय
हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
दमदम-प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार
आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
वीरभूम-शताब्दी राय
तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य
मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर-खलीलुर रहमान
बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर-बापी हालदार
अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग-गोपाल लामा
रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट-विप्लव मित्र
राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव-विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार - जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर-सुजाता मण्डल खां
ये भी पढ़ेंः Election 2024: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, हिसार के MP ने थामा कांग्रेस का हाथ, बताई ये वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.