Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल Vs संतोष पांडेय... दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?
Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भूपेश बघेल को चुनाव में उतारा है. जबकि भाजपा ने संतोष पांडेय को टिकट दिया है.
नई दिल्ली: Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सीटों पर भी वोटिंग होनी है. इनमें हॉट सीट राजनांदगांव भी शामिल है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेश बघेल को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने संतोष पांडेय को उतारा है. बघेल के उतने से इस सीट पर रोमांचक मुकाबला देने
भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के पास कितनी संपत्ति (Bhupesh Baghel and Santosh Pandey Net Worth)
पूर्व CM भूपेश बघेल ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास नकदी 8 लाख 93 हजार 973 रुपए है. उनकी पत्नी के पास 2 लाख 16 हजार 498 रुपए हैं. बघेल के पास 1 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपए की चल संपत्ति है. जबकि पत्नी के नाम पर 2 करोड़ 79 लाख 62 हजार रुपए की चल संपत्ति है. बघेल के पास 21 करोड़ रुपए की जमीन-जायदाद हैं. भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय के पास 8 हजार रुपए की नकदी है. 1 करोड़ 94 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 75 हजार रुपए हैं और 1 करोड़ 80 लाख रुपए की संपत्ति है. नामांकन के साथ इस तरह की जानकारी दी गई है।
भूपेश बघेल और संतोष पांडेय कितने शिक्षित (Bhupesh Baghel and Santosh Pandey Education)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 1986 में पी रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने किशोरी लाल शुक्ल लॉ कॉलेज, राजनांदगांव से 1997 में BA LLB की डिग्री ली.
भूपेश बघेल और संतोष पांडेय की राजनीतिक पृष्ठभूमि (Bhupesh Baghel and Santosh Pandey Family Background)
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त, 1961 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ. उनके पिता का नाम नंद कुमार बघेल और माता का नाम बिंदेश्वरी बघेल है. भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय का जन्म 31 दिसंबर, 1967 को हुआ.
ये भी पढ़ें- Kota Lok Sabha Election 2024: ओम बिरला Vs प्रहलाद गुंजल... जानें दोनों की संपत्ति और एजुकेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.