कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रहा है. अमित शाह (Amit Shah) ने अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुरानी सरकारों की नाकामी सबके सामने ला दी. आपको एक-एक करके हर उस बड़ी जानकारियों से रूबरू करवाते हैं, जो अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने लाई.


खुल गई ममता दीदी की पोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह ने कहा कि "भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र के की व्यवस्था पर हमला है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है. मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी."



लोकतांत्रिक तरीके से मिलेगा जवाब


उन्होंने कहा कि "जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे उतना ही भाजपा (BJP) और मजबूती के साथ बंगाल (Bengal) में अपने आप को मजबूत करने का परिश्रम करेगी. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे."


इसे भी पढ़ें- Mamata Vs Shah: 'दीदी मैदान में आ जाओ इस बार कमल की बारी है'


अमित शाह ने कहा कि "बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP Workers) की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है." इसके अलावा अमित शाह ने बंगाल से जुड़े कुछ आंकड़े प्रस्तुत करते हुए दीदी से सवाल किया.


दीदी बताइये, कौन है जिम्मेदार?


"1960 में बंगाल की प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी थी. आज, यह भारत की व्यापारिक राजधानी का आधा भी नहीं है! इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


"1960 में बंगाल भारत के सबसे अमीर राज्य में शुमार हुआ करता था. आज बंगाल बहुत काफी नीचे है! इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


"1950 के दशक में, भारत का 70% फार्मा उत्पादन बंगाल में किया गया था. आज, यह 7% तक गिर गया है! इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


"1960 में बंगाल की प्रतिव्यक्ति आय महाराष्ट्र से अधिक थी, आज महाराष्ट्र की आधी भी नहीं है. इसके लिए कौन जिम्मदार है?"


"बंगाल का जूट उद्योग भी काफी कमजोर हुआ है. भारत में 32 में से बंगाल औद्योगिक विकास में 20 वें स्थान पर है और इसका सीएजीआर आज केवल 5.74% है. सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 5.8% है और यह 28 वें स्थान पर है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


"बंगाल में एफडीआई 2011 से अब तक सिर्फ 1% पर जारी है. नीचे गिरने की कोई जगह नहीं है! TMC सरकार एक उपलब्धि के रूप में गिना जा सकता है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


"बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90% प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है, 30% से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है, 10% स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, 56% स्कूलों में शौचालय नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में ये बंगाल की स्थिति है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"


इसे भी पढ़ें- BENGAL ELECTION: ममता के गढ़ में भगवा सैलाब, Amit Shah ने किया भव्य Road Show


अमित शाह ने इसके अलावा भी कई आंकड़ों को सामने रखा, साथ ही उन्होंने ये दावा किया कि ये आंकड़े बिल्कुल सटीक है, जिसे भी जांच कराना है करा ले. शाह ने ताल ठोक कर ये भी कहा कि हमारे युवा मोर्चा के अध्यक्ष इसे लेकर कोई भी डिबेट करने के लिए तैयार हैं.



300 से अधिक BJP कार्यकर्ताओं की हत्या


उन्होंने कहा कि "राज्य में हिंसा चरम सीमा पर है, 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई. भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है. अम्फान तूफान में जो केंद्र सरकार (Central Government) ने फंड भेजा, जिसका इस्तेमाल पार्टी के लोगों ने कर लिया. मोदी जी (PM Modi) ने जो गरीबों के लिए खाना भेजा, उसकी पूरी की पूरी बोरिया गायब हो गई. अगर कोई चोरी नहीं हुई है तो कहना चाहिए था कि हम CAG की ऑडिट का स्वागत किया है. इससे क्यों इनकार किया जा रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार किया गया."


किसानों के साथ ममता को कैसी दुश्मनी?


उन्होंने कहा कि "बंगाल के 23 लाख किसानों ने पीएम-किशन सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन अनुरोध किया है. ममता दीदी (Mamata Didi) अभी भी उन्हें वास्तविक प्रमाणीकरण नहीं देकर रोकती है! वह किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं भेज रही है."


हिंसा और भ्रष्टाचार के मामलों में बंगाल नंबर 1


शाह ने कहा कि "टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बंम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है. मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है."


इसे भी पढ़ें- Amit Shah ने बाउल गायक के घर किया भोजन, जानिए, कौन हैं बाउल गाने वाले


उन्होंने ये भी कहा कि "आप चिंता मत करिए ममता जी (Mamata Ji) आपकी तानाशाही का समय जाने वाला है, चुनाव होने दीजिए.. यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाली है. अगर बंगाल को आगे ले जाना है तो मोदी जी का पूर्व विजन का जो संकल्प है, उसमें बंगाल के लोग साथ दें. हम सोनार बंगाल बनाएंगे. मैं यही अपील करने आया हूं."



'शुवेंदु अधिकारी का हृदय से स्वागत'


इस मौके पर अमित शाह ने ममता दीदी के पुराने साथी शुवेंदु अधिकारी का हृदय से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है, जहां भी अन्याय के खिलाफ भाजपा को जो लोग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी में आ जाना चाहिए. आज जो जन सैलाब देखा, मुझे लगता है उन लोगों की आंखें खुल गई होगी. इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद कहता हूं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234