कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता दीदी की शामत लाने के लिए भाजपा बेकरार है, भाजपा बार-बार ये दावा कर रही है कि पूरा बंगाल परिवर्तन के लिए बेताब है, दीदी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है. इस बीच भाजपा के चाणक्य और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी दीदी के गढ़ में जाकर हुंकार भरी है.
बंगाल में दीदी Vs शाह
TMC के गढ़ बीरभूम में गृहमंत्री अमित शाह का मेगा रोड शो हुआ, इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजे. बोलपुर रोड शो के दौरान अमित शाह ने हुंकार भी और जय श्रीराम के उदघोष से लोगों को संबोधित किया. रोड शो के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसा रोड शो नहीं देखा, ये परिवर्तन की लहर है.
इसे भी पढ़ें- BENGAL ELECTION: ममता के गढ़ में भगवा सैलाब, Amit Shah ने किया भव्य Road Show
अमित शाह ने कहा कि "आज का जैसा रोड शो मैंने पहले कभी नही देखा. ये रोड शो बंगाल की जनता का नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास को दिखाता है. ये जनता का ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है. मैंने अपने पूरे जीवन में इस तरह का रोड शो कभी नहीं देखा है, और मैंने उनमें से कई को किया है. यह प्यार और विश्वास को दर्शाता है कि बंगाल के लोग पीएम मोदी और ममता दीदी और टीएमसी के लिए नफरत की बौछार कर रहे हैं."
"5 साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे"
अमित शाह ने कहा कि आजादी के 30 से 40 साल तक कांग्रेस को दिया, लेफ्ट को दिया. गृह मंत्री (Home Minister) ने बीजेपी (BJP) को 5 साल का मौका देने की अपील की. शाह ने दावा किया कि वो 5 साल में सोनार बांग्ला बनाएंगे. उन्होंने कहा कि "आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया, TMC को मौका दिया है. एक बार भाजपा को मौका दीजिये, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना कर रहेंगे."
रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि "बीजेपी बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाएगी. 10 साल ममता दीदी का शासन चला, ये परिवर्तन भाई-भतीजे को खत्म करने के लिए है. बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए परिवर्तन जरूरी है. रोड शो में प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का विश्वास दिखा."
इसे भी पढ़ें- Amit Shah ने किया भोजन और शुरु कर दी रैली
उन्होंने कहा कि "बंगाल में जो परिवर्तन होने वाला है, वह विकास के लिए है और इसे आगे ले जाएगा. यह बदलाव बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने और राजनीतिक हत्याओं को रोकने के लिए हो रहा है. बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है, ये परिवर्तन कोई एक व्यक्ति को बदलने का परिवर्तन नहीं है. तृणमूल कांग्रेस सरकार का ही परिवर्तन नहीं है, ये बंगाल में विकास के लिए परिवर्तन है."
"ममता दीदी मैदान में आओ"
शाह ने कहा कि "बंगाल की जनता में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के लिए प्यार और विश्वास है. बंगाल की जनता में जो ममता दीदी के प्रति गुस्सा है, बंगाली बोलता दीदी मैदान में आ जाओ इस बार कमल की बारी है. भाजपा जहां भी सत्ता में आई है, राज्य विकास की राह पर चला है. बंगाल विकास की राह से दूर चला गया है."
इसे भी पढ़ें- Amit Shah ने बाउल गायक के घर किया भोजन, जानिए, कौन हैं बाउल गाने वाले
अमित शाह ने कहा, "जनता तय कर चुकी है अगली बार बीजेपी को सत्ता देगी. गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी के प्रति लोगों का गुस्सा दिख रहा है." बीरभूम में रोड शो के बीच अमित शाह ने ट्वीट किया है और कहा है कि बंगाल में बदलाव की तड़प है. अमित शाह ने बीरभूम रोड शो की तस्वीरें जारी की.
West Bengal is yearning for change.
Some glimpses from the ongoing road show in Bolpur. pic.twitter.com/tCVZZRR7Wd
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2020
अमित शाह के रोड शो में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई नेता मौजूद रहे. उनके साथ दिलीप घोष समेत कई दूसरे नेता शामिल हुए. बीरभूम के बोलपुर रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं पहुंचे. रोड शो के दौरान अमित शाह को शंख बजाकर स्वागत किया गया.
अमित शाह के रोड शो में महिलाएं भी शामिल हुई. रोड शो (Road Show) के दौरान बंगाली परंपरागत ढोल बजाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, केंद्रीय सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला. ये रोड शो हनुमान मंदिर से शुरू हुआ और बोलपुर के चौरास्ता तक करीब 1 किलोमीटर चला. जानकारी के मुताबिक अब हर महीने 7 दिन गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में गुजारेंगे.
इसे भी पढ़ें- सोनिया की मीटिंग के बावजूद Congress में जारी है घमासान, NSUI की प्रभारी ने दिया इस्तीफा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234