नई दिल्ली. मिशन 370 के तहत केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लग चुकी है. इसी क्रम में  शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा. मिशन 370 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बुलाए गए राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह चुनाव प्रभारियों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अहम निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायजा लेने के क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा ने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर राज्यवार कमजोर सीटों सहित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. इसके अलावा उम्मीदवारों के नाम सहित तमाम पहलुओं पर चर्चा की.


नेताओं को विवादित बयान से बचने को कहा गया
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि  पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों को पार्टी के तमाम अभियानों को जमीनी धरातल पर उतारने, लाभार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क स्थापित करने और मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को ही चुनाव का मुख्य केंद्र बिंदु बनाए रखने का निर्देश दिया. बीजेपी नेताओं को विवादास्पद बयानों से बचने के लिए भी कहा गया है.


सीएम योगी के साथ यूपी को लेकर बैठक
इसके अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल के साथ बैठक कर प्रदेश की हारी हुई 14 लोकसभा सीटों को लेकर विचार विमर्श किया. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 62 और उसकी सहयोगी अपना दल 2 सीटों पर जीत मिली थी. बाद में पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में सपा से आजमगढ़ और रामपुर सीटें छीन लीं.राज्य की 14 सीटें अभी भी विपक्षी दलों के कब्जे में हैं.


दरअसल बीजेपी लंबे समय से पूरे देश की कुल 160 सीटों को अपने लिए कमजोर मानकर विशेष तैयारी में लगी हुई है. शनिवार को अमित शाह और नड्डा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नेताओं के साथ भी अलग-अलग बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.