पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू किया है तब से उन्हें कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा है. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण जिले की परसा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां से चंद्रिका राय जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैली के दौरान मंच पर नीतीश कुमार जैसे ही पहुंचे, तुरंत  चंद्रिका राय की बेटी और लालू यादव की बहू ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद जब नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भाषण देना शुरू किया तब कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे भड़क गये. 



वोट देना हो दो लेकिन हंगामा नहीं चलेगा- नीतीश


जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. तभी उनकी बातों से कुछ लोग नाराज हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले उनकी जनसभा में लालू यादव जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. लोगों को हंगामा करते देख नीतीश कुमार भड़क गये और उन्होंने कहा कि आपको मुझे वोट देना हो तो दो लेकिन ये नारेबाजी नहीं चलेगी. 


क्लिक करें- संकट में Kamalnath, अभद्र बयानबाजी करने पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे में मांगा जवाब


लालू परिवार पर बोला हमला



नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी के टूटने का जिक्र करते हुए कहा कि एक पढ़ी लिखी लड़की से इस तरह व्यवहार हुआ. प्रकृति ने इस कृत्य के लिए लिए कोई न कोई व्यवस्था की ही होगी. शादी में हमलोग गए थे लेकिन उसके बाद जो हुआ, वह किसी को अच्छा नहीं लगा. नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं का अपमान और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल अनुचित है. उन्हें अभी समझ नहीं आ रहा होगा लेकिन भविष्य में महिला के खिलाफ किए गए इस कृत्य की सजा जरूर मिलेगी. महिलाओं का अपमान करना बहुत खतरनाक है. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234