भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे में विवादित भाषा का प्रयोग करने पर जवाब मांगा है. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे.
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दे डाला. बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है.
Election Commission of India issues notice to former Madhya Pradesh CM Kamal Nath (in file photo) over his 'item' remark; asks him to clear his stand within 48 hours pic.twitter.com/V0tE4uPVCN
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बैकफुट पर कांग्रेस
मध्यप्रदेश में इन दिनों 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान चल रहा है. BJP और Congress के वरिष्ठ नेता अधिकतम सीटें जीतने के लिए आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच महिला नेता इमरती देवी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
क्लिक करें- American Presidential Election: अमेरिकी चुनाव में 'इडियट' और 'क्रिमिनल' की एंट्री!
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा है.
28 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव
मध्यप्रदेश उपचुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. कांग्रेस और BJP के बीच उठापटक का दौर चल रहा है. BJP और कांग्रेस के लिए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं और राजनीतिक दृष्टि से कमलनाथ और शिवराज के लिए निर्णायक साबित होंगे. कमलनाथ की बयानबाजी के कारण कांग्रेस मुश्किल में फंस गई है. भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है. कमलनाथ के खिलाफ मौन धरने पर सीएम शिवराज के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक भूपेंद्र सिंह , गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , मंत्री विश्वास सारंग , विधायक कृष्णा गौड़ समेत भाजपा पदाधिकारी भी भोपाल में मौन व्रत पर बैठे थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234