Bihar Election: नीतीश कुमार चुनावी राजनीति से लेंगे संन्यास,`ये मेरा आखिरी चुनाव है`
नीतीश कुमार ने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. नीतीश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले ये बयान बहुत महत्वपूर्ण है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होना शेष है लेकिन इस चरण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव है. नीतीश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले ये बयान बहुत महत्वपूर्ण है.
प्रचार के आखिरी दिन नीतीश ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का किया ऐलान
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.
अंत भला तो सब भला- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि ये मेरा अंतिम चुनाव है और अंत भला होगा तो सब भला होगा. इस बयान का अर्थ है कि नीतीश कुमार चुनावी राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव लगातार कह रहे थे नीतीश कुमार तक गए हैं और अब उन्हें आराम करना चाहिए.
क्लिक करें- Delhi: इस बार भी दीवाली बिना पटाखों वाली, CM Kejriwal ने लगाया बैन
नीतीश कुमार की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल बहुत तेज हो गयी है. इस मास्टरस्ट्रोक को महागठबंधन के खिलाफ सहानुभूति बटोरने का एक जरिया भी माना जा रहा है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234