राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग और कब आएगा नतीजा
Rashtrapati Chunav: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को वोटिंग और 21 जुलाई को मतगणना होगी.
नई दिल्ली: President Election in India: भारत के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
कब होगा राष्ट्रपति चुनाव?
भारत के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को किया जाएगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी. राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने की तारीख 15 जून से शुरू हो रही है, और इसकी अंतिम तिथि 29 जून है.
30 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जुलाई तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकेगा.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया था.
बता दें कि भारत के राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों के द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. मनोनीत सदस्य मतदान करने के पात्र नहीं हैं.
खत्म हो रहा है कोविंद का कार्यकाल
बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. जिसके मद्देनजर आज चुनाव आयोग ने अगले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
इससे पहले पिछला राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई 2017 को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के अलावा देश में चार राज्यों में 10 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. ये चार राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक है.
इसे भी पढ़ें- Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 6: इस बार नहीं चल पाया अक्षय कुमार का जादू, छठे दिन किया सबसे कम कारोबार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.