Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की किन 5 सीटों पर कांग्रेस को उम्मीद, BJP को कौन-कौन दे रहा कड़ी टक्कर?
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में करीब 5 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. इस बार कांग्रेस को अपना खाता खुलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में भाजपा बीते दो लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीत रही है. इस बार भी पार्टी हैट्रिक लगाना चाह रही है. हालांकि, कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उनका खाता खुलेगा. यही कारण है कि कांग्रेस ने कम्युनिस्ट पार्टी और RLP जैसे दलों से गठबंधन किया है और सीटें भी दी हैं.
बाड़मेर
बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है. उम्मेदाराम RLP से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी मैदान में हैं. भाटी राजपूत वोटों क अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं तो भाजपा की मुश्किलें इस सीट पर बढ़ जाएंगी.
नागौर
नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच कड़ी टक्कर है. हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. जबकि ज्योति मिर्धा को इस बार भाजपा से टिकट मिली है. बीते लोकसभा चुनाव में हनुमान ने ज्योति को हराया था. तब हनुमान NDA के प्रत्याशी थे और ज्योति कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. सट्टा मार्केट में भी दोनों का भाव करीब-करीब बराबर है.
चुरू
चुरू लोकसभा सीट से भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काटकर देवेंद्र झाझड़िया को दिया है. नाराज राहुल कस्वां कांग्रेस से टिकट ले आए. कस्वां का आरोप है कि राजेंद्र राठौड़ ने उनकी टिकट कटवाई है. क्षेत्र में राजपूत वर्सेस जाट राजनीति भी हावी है. कस्वां सहानुभूति कार्ड भी खेल रहे हैं.
सीकर
सीकर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन किया है. यहां से कॉमरेड अमराराम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती है. सुमेधानंद के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर चुके हैं. यूपी के CM योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा कर चुके हैं. फिर भी इस सीट पर अमराराम और सुमेधानंद के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.
दौसा
दौसा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है. उनके सामने भाजपा के कन्हैया लाल मीणा हैं. इस सीट पर वरिष्ठ नेता किरोड़ीलाल मीणा का प्रभाव है. वे भाजपा के पक्ष में कितनी दमदारी से प्रचार करते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करता है. यहां से किरोड़ी के भाई भी टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने मौका नही दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.