नई दिल्लीः Himachal New CM: आखिरकार हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. तमाम जद्दोजहद और बैठक के बाद हिमाचल सीएम के नाम पर मुहर लगी. कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री होंगे. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उप मुख्यमंत्री होंगे मुकेश अग्निहोत्री
राजीव शुक्ला ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले खबरें चल रही थीं कि वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के अगले के मुख्यमंत्री हो सकते हैं और उनके रविवार को शपथ ग्रहण करने की संभावना है. 


रविवार को हो सकता है शपथ ग्रहण
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान ने नदौन से विधायक 58 वर्षीय सुक्खू के नाम पर रजामंदी दे दी थी. शपथ ग्रहण रविवार को हो सकता है. राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए सभी प्रमुख नेताओं के खेमों की तरफ से पुरजोर लामबंदी की जा रही थी. 


पार्टी अध्यक्ष को दिया गया था अधिकार
इससे पहले कुल्लू सीट से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने शिमला में संवाददाताओं से कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा परिसर में शनिवार शाम को होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में कुछ प्रगति होने की संभावना है. शुक्रवार (कल) शाम को हुई बैठक में विधायकों ने आम सहमति से एक प्रस्ताव करके पार्टी अध्यक्ष को अधिकार दिया था कि वह पार्टी विधायक दल के नेता पर फैसला करें, जो हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा. 


पर्यवेक्षकों को भेजा गया था राय के लिए
इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पार्टी पर्यवेक्षकों को पहाड़ी राज्य में भेजा गया है, जो सभी विधायकों के विचार उनसे व्यक्तिगत रूप से मांग रहे हैं और वे उन्हें उनकी राय से अवगत कराएंगे. खड़गे ने कहा कि इसके आधार पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला होगा. पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे. 


इससे पहले सुक्खू ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘मैं मुख्यमंत्री पद का आकांक्षी नहीं हूं. मैं केवल एक कांग्रेस कार्यकर्ता हूं. शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह मुझे मंजूर होगा.’


यह भी पढ़िएः चाचा-भतीजे के मिलन पर ओमप्रकाश राजभर को क्यों हुआ दर्द? जानें पूरा माजरा


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.