Uchana Kalan Vidhan Sabha chunav 2024: उचाना कलां में हुई तगड़ी फाइट, भाजपा मात्र 32 वोटों से जीती, दुष्यंत चौटाला बुरा हारे
Uchana Kalan Vidhan Sabha chunav 2024 Constituency Wise: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट पर भाजपा के देवेंद्र चतर 32 वोटों से जीते. कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
Dushyant Chautala vs Brijendra Singh Uchana Kalan Haryana Vidhan Sabha chunav 2024 Constituency Wise: उचाना कलां निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा लड़ रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला की बुरी हार हुई है. इस क्षेत्र में जाटों की अच्छी खासी आबादी है. यह राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का केंद्र रही है. कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह, जो भाजपा के पूर्व सांसद हैं, उन्होंने भाजपा के देवेंद्र चतर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे मात्र 32 वोटों से हार गए.
जहां भाजपा के देवेंद्र चतर ने उचाना कलां से जीत हासिल की है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के लिए ये चुनाव बेहद बुरा रहा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट पर भाजपा के देवेंद्र चतर 32 वोटों से जीते. कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
कांग्रेस का गढ़ रही है ये सीट
इस सीट पर कुल 67% मतदान हुआ है. कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर पांच बार यह सीट जीती है. बीरेंद्र की पत्नी प्रेम लता सिंह ने 2014 में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए दुष्यंत चौटाला को हराया था, जो उस समय इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के उम्मीदवार थी. हालांकि, दुष्यंत ने 2019 में अपनी राजनीतिक पार्टी जेजेपी बनाने के एक साल बाद यह सीट जीत ली.
हिसार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजेंद्र इस साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भगवा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने 2019 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की नौकरी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था.
बृजेंद्र ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से दुष्यंत चौटाला को 3.14 लाख वोटों से हराया था. दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह के अलावा भाजपा के देवेंद्र चतुर्भुज अत्री और कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह घोघरियां भी मुकाबले में हैं.