नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का युवा केंद्रित घोषणापत्र जारी करेंगे. दोनों नेता पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह दुर्लभ मौकों में से एक है जब दोनों नेता संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दे रही है और उसने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवा आबादी को तरजीह देने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस की सूचियों में जिस तरह से महिलाओं को वरीयता दी जा रही है. ठीक उसी तरह अब घोषणा पत्र में युवाओं को अवसर देने की तैयारी की जा रही है.बेरोजगारी, शिक्षा और चिकित्सा इन तीन विषयों को लेकर योजनाएं घोषित की जाएंगी. इससे युवाओं को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने की कोशिश होगी.


महिलाओं के लिए पहले ही जारी हो चुका है घोषणापत्र
इससे पहले दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहला घोषणा पत्र जारी किया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने कई सारे वादे किए थे.

यह भी पढ़िएः Punjab Election: आप के सीएम चेहरे भगवंत मान की सीट का हुआ ऐलान, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव

ये 10 बड़े वादे


-सरकारी पदों पर 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति करेंगे.
-रोजगार में 8 लाख महिलाओं को शामिल होंगी. महिलाओं को रोजगार के लिए सस्ते कर्ज मिलेंगे
-गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार की मासिक पेंशन दी जाएगी.
-महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा होगी.
-कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में हॉस्टल बनाए जाएंगे.
-12वीं की छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा. 
-ग्रेजुएट छात्राओं को स्कूटी देंगे.
-पुलिस में 25 फीसदी नौकरियां महिलाओं को.
-महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शक्ति केंद्र बनाया जाएगा.
-साल में 3 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
-रेप केस में 10 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी निलंबन कानून बनाएंगे.

यह भी पढ़िएः 5 लोकसभा चुनाव में अपने विरोधियों को चारों खाने चित करते आए हैं योगी, अब सामने हैं चंद्रशेखर रावण 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.