चंडीगढ़: Punjab Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कहां से मैदान में उतरेंगे, इस बारे में आप नेता राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को मोहाली में घोषणा की. उन्होंने बताया कि मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
मान को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था.
धुरी से अभी कांग्रेस के दलवीर सिंह हैं विधायक
चड्ढा ने कहा, ‘आप ने फैसला किया है कि 2022 के पंजाब चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के हमारे उम्मीदवार धुरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.’ हास्य कलाकार से नेता बने मान (48) संगरूर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी कर रहे हैं.
धुरी सीट, संगरूर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. चड्ढा ने कहा कि धुरी के लोग मान को ‘अपना प्यार और आशीर्वाद’ देंगे और उन्हें रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दिलाएंगे.
मान ने धुरी से चुनाव लड़ने पर जताई खुशी
उन्होंने कहा, ‘यह निर्वाचन क्षेत्र न केवल आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे का है, बल्कि उस व्यक्ति का भी है जो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा.’ इस घोषणा पर, फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मान ने कहा कि वह खुश हैं कि वह धुरी से चुनाव लड़ेंगे.
आप की सरकार बनने का किया दावा
चड्ढा ने दावा किया कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से पता चलता है कि आप पंजाब में अगली सरकार बनाने जा रही है. चड्ढा ने कहा, ‘पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने पिछले 50 वर्षों में राज्य को ‘लूटा’ है. चड्ढा ने कहा, ‘लोग अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल को मौका देना चाहते हैं.’
बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़िएः UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए चुनी गई सेफ सीट? जानिए यहां का मुलायम और यादव कनेक्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.