UP पंचायत चुनाव: कहीं भगदड़-कहीं अफरा-तफरी के बीच शुरू हुई वोटों की गिनती
पंचायत चुनाव के मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. वहीं Covid-19 प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी उचित दूरी बनाने का दावा किया गया है. ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव-2021 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. हालांकि कई जिलों में तय समय समय 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना कुछ देरी से शुरू हो सकी.
कई जिलों में मतगणना केंद्र पर अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति भी बन गई. इससे पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. कानपुर के घाटमपुर, लखीमपुर-खीरी और मैनपुरी में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.
पतारा (कानपुर) में मतगणना केंद्र पर भगदड़
कानपुर के घाटमपुर के पतारा में मतगणना केंद्र में अंदर जाने के लिए सभी की एंटीजन जांच हो रही है. यहां बारी-बारी से 10 से 15 लोगों को बुलाकर जांच की जा रही है. एजेंटों की अचानक भीड़ बढ़ने से यहां भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हापुड़ जिले में समय से एक घंटा बाद हापुड़ ब्लॉक की काउंटिंग शुरू हुई. 9:00 बजे तक एजेंटों को मतगणना का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
लखीमपुर-खीरी में लाठी चार्ज
लखीमपुर-खीरी जिले में निर्धारित समय के सवा घंटे बाद भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी. कर्मचारियों के इंतजार में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को गेट पर रोके रखा गया. इसके बाद जब प्रत्याशियों ने प्रशासन को घड़ी दिखाई तो पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.
मैनपुरी में देर से पहुंचे मतगणना कर्मी
मैनपुरी में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों की गिनती एक घंटा देरी से शुरू हो सकी. सुबह आठ बजे से ही गणना स्थलों पर न्याय पंचायत वार लगाई गई टेबलों पर गिनती शुरू होनी थी लेकिन मतगणना कार्मिकों के समय पर न आने तथा अन्य समस्याओं को लेकर निर्धारित समय पर गिनती का काम शुरू नहीं हो सका. संबंधित चुनाव अधिकारियों को गिनती शुरू कराने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
रविवार को 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का दावा किया है.
कोविड प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
पंचायत चुनाव के मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. वहीं Covid-19 प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी उचित दूरी बनाने का दावा किया गया है. ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे. हालांकि क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की तस्वीर तीन मई तक साफ होगी.
मतगणना के बाद रविवार को 11 बजे के बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वोट गिनने में सिर्फ उन्ही लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
चार चरणों में संपन्न हुए चुनाव
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं. पहले चरण में 15 अप्रैल को, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे. यूपी में ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 और जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए चुनाव हुए हैं.
यह भी पढ़िएः Assembly Election Result Live 2021: बंगाल में खिलेगा कमल या होगी दीदी की वापसी?
17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए. 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. चार चरणों में हुए चुनाव में 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है.
जिला पंचायत सदस्य के 3050 वार्डों के लिए 47,923 उम्मीवदारों ने नामांकन दाखिल किया था. 888 नामांकन रद्द हुए और 2631 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. 7 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 3043 जिला पंचायत वार्डों के लिए 44,397 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ.
75,852 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए 3,60,804 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. 1808 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए और 14,552 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ने का निर्णय कर नाम वापस लिया. 2005 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. 73,847 क्षेत्र पंचायत के वार्डों के लिए 3,42,439 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है.
ग्राम पंचायतों का यह रहा हाल
58,176 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव के लिए 5,23,173 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. 2,361 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए और 55,917 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए. 178 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए. 57,998 ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए 4,64,77 उम्मीदवारों के बीच चुनावी संघर्ष हुआ है.
ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 7,32,485 पदों के लिए 7,72,535 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. 12,562 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त हुए. 4,569 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. 3,17,127 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि 4,15,358 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए 4,38,277 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.