Bengal Election Result Live: नंदीग्राम में रिकाउंटिंग बाद भी हारीं ममता बनर्जी
5 State Assembly Election 2021 Result Live News headline: 5 राज्यों में नई सरकार बननी है, चुनावी नतीजों के लिए मतगणना चल रही है. पूरे देश की सबसे ज्यादा नजर बंगाल के चुनावों पर होगी. जहां बीजेपी ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा और दीदी की सरकार को हटाने का दावा कर रही है. बंगाल से लेकर हर राज्य के चुनावी नतीजों का हाल सबसे पहले ज़ी हिन्दुस्तान पर पढ़ते रहिए LIVE, इस खास रिपोर्ट में..
- बंग भूमि पर किसका होगा राजतिलक?
- 5 राज्यों के चुनावी नतीजे सबसे तेज
2 May, 2021
-
19:20 PM
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हार मिलने के बाद रिकाउंटिंग की मांग की गई. इस सीट पर चुनाव आयोग के अधिकारी रिकाउंटिंग करने की तैयारी है.
-
18:40 PM
बंगाल चुनाव नतीजे: ममता बनर्जी को नंदीग्राम से मिली हार, पहले जीत की खबर सामने आई थी. बाद में ये जानकारी आई कि शुवेंदु अधिकारी ने 1622 वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. ममता ने इसके खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.
-
17:25 PM
बंगाल से लेफ्ट-कांग्रेस को संदेश
बीजेपी ने बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस की जगह ली. लेफ्ट-कांग्रेस का बंगाली वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो गया. लेफ्ट-कांग्रेस का मुस्लिम वोट TMC को ट्रांसफर हो गया. CPM को 5% से कम, कांग्रेस को 3% वोट भी नहीं.
-
17:24 PM
बंगाल चुनाव का संदेश
बीजेपी Vs विपक्ष की लड़ाई में ममता बड़ा चेहरा है. क्षेत्रीय दलों से सीधे मुकाबले में बीजेपी को नुकसान है. मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण से बीजेपी को नुकसान है. दलबदलुओं को बीजेपी में शामिल होने से नाराजगी है. बड़े चेहरे, फिल्मी सितारे चुनावी जीत की गारंटी नहीं है.
-
17:23 PM
दीदी की जीत से कांग्रेस निराश?
विपक्ष में लगभग सभी पार्टियों ने ममता को बधाई दी, लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से ममता को अबतक बधाई नहीं. शाम 5 बजे तक कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर चर्चा नहीं. शाम 5 बजे तक राहुल गांधी ने भी बधाई नहीं दी. शाम 5 बजे तक प्रियंका गांधी का बधाई संदेश नहीं. अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी ममता के लिए संदेश नहीं. ममता की जीत पर कांग्रेस की खामोशी का मतलब क्या? विपक्ष को ममता पसंद, इसीलिए कांग्रेस खामोश?
-
17:21 PM
बांटने वाली ताकतों को हराने के लिए बधाई- महबूबा मुफ़्ती, अध्यक्ष, PDP
-
17:20 PM
क्या फाइट थी, बंगाल के लोगों को बधाई- अरविंद केजरीवाल, अध्यक्ष, AAP
-
17:18 PM
बंगाल की शेरनी को बधाई..'ओ दीदी, दीदी ओ दीदी'- संजय राउत, सांसद, शिवसेना
-
16:54 PM
नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को मिली शानदार जीत, कांटे की टक्कर में शुवेंदु अधिकारी को दीदी ने मात दी.
-
16:02 PM
नंदीग्राम में आखिरी राउंड का मतगणना से ठीक पहले सर्वर डाउन हो गया है.
-
14:44 PM
नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने शुवेंदु अधिकारी को पछाड़ा..
-
14:43 PM
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के लिए फिर बेचैनी बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी एक बार फिर करीब 4 हजार वोटों से उनसे आगे चल रहे हैं.
-
14:35 PM
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. पवार ने जनता के कल्याण और कोरोना महामारी के मुकाबले के लिए टीएमसी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है.
-
14:07 PM
चुनाव आयोग ने बंगाल में हुए चुनावों के बाद वोट शेयर जारी किया है. इसमें बीजेपी को 37.4 फीसदी और टीएमसी को 48.55 फीसदी वोट शेयर दिखाया गया है.
-
14:02 PM
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 201 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 78 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.
-
13:33 PM
बंगाल में टीएमसी की बंपर बढ़त पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश ने कहा कि जनता ने महिला के अपमान का जवाब दिया. बंगाल की जनता ने दीदी ओ दीदी का मुंहतोड़ जवाब दिया. जागरूक कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई.
-
13:31 PM
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के जश्न पर चुनाव आयोग सख्त है. बंगाल के मुख्य सचिव को चुनाव आयोग ने निर्देश दिए. कहा- इस तरह के जमावड़े पर रोक लगाई जाए.
-
13:30 PM
चुनावी राज्यों में जीत के जश्न का EC ने संज्ञान लिया. राज्यों के मुख्य सचिवों को चुनाव आयोग का निर्देश दिया. आयोग ने कहा कि जश्न मनाने वालों के खिलाफ दर्ज केस हो, संबंधित थाने के SHO को सस्पेंड करने का निर्देश दिया.
-
13:25 PM
रुझानों पहली बार ममता बनर्जी को नंदीग्राम से आगे निकलती दिख रही हैं. अपने प्रतिद्वंद्वी शुवेंदु अधिकारी से महज 1500 वोट आगे निकली हैं.
-
13:18 PM
तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली दास्तीदार ने ट्वीट किया और लिखा कि दीदी ओ दीदी बोलने वाला दादा कहां गया? दादागीरी नहीं चलेगी, ये बांग्ला है बंगाल नहीं..
-
12:32 PM
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों को लेकर चुनाव आयोग आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
-
11:52 AM
बंगाल में लगातार पिछड़ रही है भाजपा, 200+ का सपना टूटा, 100 का आंकड़ा छूने में हो रही है मुश्किल..
-
11:34 AM
बंगाल के रुझानों में दीदी की हैट्रिक लगभग तय हो गई है. बीजेपी से करीब दोगुनी सीटों पर टीएमसी ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस गठबंधन बुरी तरह फ्लॉप हो गया.
-
11:02 AM
असम विधानसभा चुनाव: अब तक के रुझानों में बीजेपी के एनडीए को बहुमत मिल चुका है. भाजपा के उम्मीदवार 70 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस का UPA 39 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 2 पर आगे चल रहे हैं.
-
10:57 AM
बाबुल सुप्रियो पिछड़े: बंगाल विधानसभा चुनावों के ताजा रुझानों में टॉलीगंज से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो टीएमसी के अरूप बिस्वास से पीछे चल रहे हैं.
-
10:21 AM
बीजेपी का दावा हमारी सरकार बंगाल में बनेगी. BJP के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नंदीग्राम में शुवेंदु अधिकारी जीतेंगे.
-
10:20 AM
भाजपा प्रत्याशी अशोक लाहिड़ी 4,000 मतों के साथ बालूरघाट से आगे चल रहे हैं.
-
10:20 AM
हावड़ा में तृणमूल उम्मीदवार ज्योतिप्रिया मल्लिक 2525 वोटों से आगे चल रही हैं.
-
10:19 AM
हरिरामपुर में, तृणमूल उम्मीदवार बिप्लब मित्रा 2700 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-
10:18 AM
चौरंगी विधानसभा सीट से टीएमसी की नयना बनर्जी आगे, बीजेपी के देवदत्त मझी पीछे चल रहे हैं.
-
10:12 AM
अब तक के रुझानों में भाजपा को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. टीएमसी 169 सीटों पर आगे चल रही है, तो बीजेपी ने 116 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
-
10:08 AM
West Bengal Election Results 2021: नंदीग्राम से बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की मतगणना में ममता दीदी करीब 8000 वोटों से पीछे चल रही हैं.
-
10:02 AM
कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के मुकुल रॉय आगे चल रहे हैं.
-
09:44 AM
रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी 112 सीटों पर आगे, वहीं टीएमसी को रुझानों में अबतक 147 सीटों पर बढ़त..
-
09:43 AM
दिनहाटा विधानसभा केंद्र में बीजेपी प्रत्याशी निसिथ प्रामाणिक 1393 वोट से आगे चल रहे हैं.
-
09:41 AM
जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी विधानभसा से बीजेपी के बिष्णुपद राय आगे चल रहे हैं.
-
09:32 AM
बंगाल के चुनावी रुझानों में जबरदस्त उलटफेट दिख रहा है. 130 सीटों पर टीएमसी ने बढ़त बनाई, तो वहीं बीजेपी 110 सीटों पर आगे चल रही है.
-
09:32 AM
पश्चिम बंगाल: 230 सीटों पर आए रुझानों में भाजपा को 110 सीटों पर आगे, वहीं टीएमसी 117 सीटों पर आगे.
-
09:24 AM
बंगाल में अबतक 220 सीटों पर आए रुझानों में 112 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है, तो वहीं टीएमसी 105 सीटों पर आगे चल रही है.
-
09:19 AM
नंदीग्राम (Nandigram) में पहले चरण के मतगणना (1 st round counting) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 1400 वोटों से पीछे चल रही हैं.
-
09:11 AM
पश्चिम बंगाल: 292 में से 189 सीटों पर आए रुझानों में भाजपा 90 सीटों पर आगे चल रही है और टीएमसी ने 96 सीटों पर बढ़त बना रखी है.
-
09:05 AM
नंदीग्राम में कांटे की टक्कर चल रही है. कभी ममता बनर्जी तो कभी शुवेंदु अधिकारी बढ़त बना रहे हैं. फिलहाल नंदीग्राम से दीदी पीछे चल रही हैं.
-
08:57 AM
बंगाल में चुनावी नतीजों के रुझान में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिल रही है. टीएमसी ने फिलहाल 90 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है.
-
08:54 AM
अब तक 148 सीटों पर आए रुझानों में 70 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, तो वहीं टीएमसी ने 75 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रही है.
-
08:52 AM
पुरुलिया से बीजेपी के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी आगे चल रहे हैं.
-
08:42 AM
बंगाल में मालदा के मालतीपुर से पहला रुझान सामने आया. मालतीपुर में बीजेपी की मौसमी दास आगे चल रही हैं. मालतीपुर से AIMIM के मतिउर रहमान पीछे हैं.
-
08:38 AM
मोगरहाट पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र में वोटों की गिनती रुक गई है. एजेंटों के पास बैठने की जगह नहीं है. पोस्टल बैलेट की गिनती रुक गई.
-
08:37 AM
बंगाल में मुर्शिदाबाद की फरक्का सीट से पहला रुझान सामने आया. फरक्का सीट पर टीएमसी-RSMP में कड़ी टक्कर. टीएमसी के मनिरुल इस्लाम आगे चल रहे हैं. फरक्का से RSMP के मेराज सरिफ पीछे चल रहे हैं.
-
08:36 AM
बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट दार्जिलिंग से बड़ा रुझान. दार्जिलिंग सीट पर त्रिकोणिय मुकाबले में टीएमसी आगे चल रही है. दार्जिलिंग सीट पर बीजेपी के नीरज तमांग पीछे. GJM तमांग पार्टी के उम्मीदवार केशव राज पीछे.
-
08:35 AM
बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट सिंगूर से पहला रुझान आया. सिंगूर सीट पर टीएमसी- सीपीएम में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. सिंगूर सीट पर टीएमसी के बेचाराम मात्रा आगे. सिंगूर सीट पर सीपीएम के सृजन भट्टाचार्य पीछे.