कोलकाता: 10 अप्रैल को बंगाल में चौथे चरण का मतदान है. उससे पहले आज का दिन अपनी अपनी राजनीतिक शक्ति दिखाने का आखिरी दिन था. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो गया. बंगाल में चौथे दौर की वोटिंग के लिए रैलियों और रोड शो पर लगाम चुकी है. यही वजह है बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.


थम गया चुनाव प्रचार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरानी की बात ये है कि चौथे दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले बुधवार को राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के साथ साथ हिंसक घटनाएं भी हुईं. इसलिए गुरुवार के दिन को बंगाल का चुनावी 'पावर प्ले' कहा जा रहा था.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को धुआंधार चुनावी रैलियां की.


बंगाल में जेपी नड्डा का कार्यक्रम


पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया, जहां भारी तादाद में जनसमूह उमड़ा. अलीपुरद्वार चौपथी से अलीपुरद्वार कोर्ट तक रोड शो में लोग शामिल हुए



इसके बाद दिनहाता में भी उन्होंने रोड शो किया. दिनहाता सनघटी मैदान से दिनहाता रेलवे स्टेशन पार्किंग ग्राउंड तक रोड शो निकाला गया.



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शाम 4 बजकर 45 मिनट पर मेकलीगंज में रोड शो किया. हुजूरसाहेब मेन गेट से भोलर हाट मोड़ तक रोड शो निकाला



इस दौरान ममता बनर्जी ने 4 रैलियों को संबोधित किया और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी कुल 3 रैलियों का हिस्सा बने, जबकि पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष 1 टी साइकिल, 1 रोड शो और 3 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष सुबह 8 बजे साउथ कूचबिहार में वोटर्स के बीच पहुंचे.



बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 4 रोड शो किया और बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर बंगाल के चुनावी रण में उतरे और उन्होने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.


सीएम योगी ने बताया कि 10 साल पहले ममता दीदी मां,माटी मानुष के साथ बंगाल की सत्ता में आई थी. इस मौके पर उन्होने सीधे दीदी से सवाल पूछा कि आखिर उन नारों का क्या हुआ. उन्होने बताया कि बंगाल का युवा रोजगार के लिए लगातार पलायन कर रहा है. TMC सरकार में बंगाल के लिए विकास,रोजगार पर किसी भी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया. सीएम योगी इस दौरान यूपी और केंद्र सरकार की भी उपलब्धियां बताईं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए विरोधी टीएमसी के वोट बैंक हैं, दीदी उन्हें कभी नहीं भगाएंगी.


चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डालें जाएंगे यानी चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर विराम लग गया. इसलिए सभी दलों को अपनी शक्ति साबित करने का आज का ही दिन था.


बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि कूचबिहार के सितलकूकी क्षेत्र में उन पर हमला किया गया. हमले की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं, जिनमें वो एक कार के अंदर दिखाई दे रहे हैं और कार का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. उनका दावा है कि हमले में उन्हें चोट भी लगी है. बीजेपी नेताओं ने बुलंद आवाज में ममता बनर्जी को चेतावनी दी कि 2 मई के बाद TMC के सभी गुंडों को जेल में डाल दिया जाएगा.



पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का कार के अंदर हेलमेट पहनकर बैठना साबित करता है कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए पावर प्ले शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता सौमित्र खान ने कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम-मुस्लिम बोलकर आक्रमण कर रही है, उसी के कारण हमारे कार्यकर्ता का मर्डर हुआ है. दिलीप घोष के काफिला पर हमला हुआ है.


इसे भी पढ़ें- Bengal Chunav में ममता दीदी की परेशानी बढ़ाने वाले कौन हैं?


आरोप प्रत्यारोप के इस सिलसिले में ममता बनर्जी ने बीजेपी की चुनौती का जवाब चैलेंज से दिया. सभी नेताओं के बयानों में एक बात कॉमन है. जिस तरह से नेताओं पर हमले हो रहे हैं. उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि चुनाव हो रहे हैं, बल्कि ऐसा लगता है कि गैंगवार छिड़ गया है.


इसे भी पढ़ें- Bengal Chunav: ममता दीदी से CM योगी का तीखा सवाल, जय श्रीराम से दीदी को चिढ़ क्यों?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.