Radhakrishna Doddamani: कौन हैं मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद, जिन्हें गुलबर्गा से टिकट दे सकती है कांग्रेस?
Mallikarjun Kharge Son in Law: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 2019 में खड़गे ये सीट हार गए थे.
नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge Son in Law: कांग्रेस जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वे पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं. कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट खड़गे का गढ़ रही है. यहां से पार्टी खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि (Radhakrishna Doddamani) को टिकट दे सकती है.
कौन हैं राधाकृष्ण डोड्डामणि?
राधाकृष्ण डोड्डामणि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद हैं. राधाकृष्ण पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, जो शैक्षणिक संस्थान भी चलाते हैं. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान राधाकृष्ण ने अपने ससुर मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा चुनाव पर्दे के पीछे से मैनेज किया था. लेकिन खड़गे वह चुनाव हार गए थे. अपने क्षेत्र में राधाकृष्ण डोड्डामणि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं. गुरमिटकल विधानसभा सीट पर राधाकृष्ण डोड्डामणि की अच्छी पकड़ है, यहां से खड़गे 1972 से 2004 तक विधायक रहे हैं.
इस सीट पर तीन बार हारी कांग्रेस
कर्नाटक की गुलबर्गा लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. कांग्रेस यहां से केवल तीन बार चुनाव हारी है. 1996, 1998 और 2019 में कांग्रेस को यहां हार देखनी पड़ी. बीते लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को यहां हार झेलनी पड़ी थी. गुलबर्गा में आठ विधानसभा सीट हैं. इनमें से 6 कांग्रेस और 1-1 सीट BJP और जनता दल -सेक्युलर के पास हैं.
खड़गे के बेटे नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव
पहले ये चर्चा थी कि गुलबर्गा लोकसभा सीट से खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को टिकट मिल सकता है. लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार आर दिया. प्रियांक गुलबर्गा की चित्तपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Kaswan: BJP से टिकट कटने पर उपराष्ट्रपति के दामाद की बगावत! जानें रैली में क्या फैसला लिया?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.