किसने बोला सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. सभी पार्टियों के शीर्ष नेता अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन दिल्ली चुनाव का अहम मुद्दा बनता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक सभा में ऐलान किया है कि अगर 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे. बता दें कि शाहीन बाग में पिछले 45 दिनों से बुर्कानशीं महिलाएं आंदोलन कर रही हैं और वहां कांग्रेस के कई नेता भाषण भी दे रहे हैं.
भाजपा सांसद ने शाहीन बाग पर दिया बयान
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने एक जनसभा में कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बन जाती है तो एक घंटे में हम शाहीन बाग खाली करा देंगे. उन्होंने दावे से कहा कि ये बात नोट करके रख लेना, ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है. 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं.
शाहीन बाग पर जारी है राजनीतिक जंग
जिस तरीके से शाहीन बाग में कांग्रेस के नेताओं के भाषण हो रहे हैं, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि ये सिर्फ महिलाओं का नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन नहीं है. इसमें कांग्रेस और वामपंथी दलों का राजनीतिक षडयंत्र भी शामिल है. हाल ही में अमित शाह ने एक सभा में कहा था कि दिल्ली वाले इतने जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि करंट शाहीन बाग तक लगे.सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में देश को तोड़ने वाले बैठे हैं, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं.
ये भी पढ़ें- ज़ी मीडिया के खुलासे पर भाजपा ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब, कपिल सिब्बल बौखलाए
केजरीवाल शाहीन बाग के साथ
आम आदमी पार्टी नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वे शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन से लोगों को परेशानी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. उल्लेखनीय है कि CAA) को लेकर पूरे देशभर के कई क्षेत्रों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिंसा फैलाने के आरोपी और बैन संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का शाहीन बाग से चौंकाने वाला लिंक सामने आया है.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग के गद्दारों को यहां से मिल रहा पैसा, ज़ी मीडिया ने किया खुलासा