मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान, लोग उड़ाने लगे मजाक
मोहनीश बहल की बेटी और दिवंगत अदाकारा नूतन की पोती प्रनूतन पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. इस बार प्रनूतन अपनी एक टी-शर्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) ने हर तरह के किरदारों के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुछ समय पहले ही उनकी बेटी प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. हालांकि, फिलहाल वह इंडस्ट्री में अभी अपनी जगह बनाने की ही कोशिश कर रही हैं. उन्होंने 2019 में रिलीज हुए फिल्म 'नोटबुक' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जो दर्शकों के बीच कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
प्रनूतन की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान
प्रनूतन बेशक फिल्मों में अब तक धमाल न मचा पाई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और ऐसे में लगातार उनके चाहने वालों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. प्रनूतन वैसे तो अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, लेकिन इस बार वह अपनी एक टी-शर्ट के कारण चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, इस टी-शर्ट पर लिखा कैप्शन सभी को आकर्षित कर रहा है.
'हेलमेट' को लेकर चर्चा में हैं प्रनूतन
बता दें कि प्रनूतन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हेलमेट' (Helmet) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) को लीड रोल में देखा जा रहा है.
फिलहाल प्रनूतन अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर लिखा कैप्शन उनकी फिल्म के डायलॉग से ही लिया गया एक शब्द है.
लिखा था ये कैप्शन
एक्ट्रेस की टी-शर्ट पर 'चूरन' लिखा हुआ है. जो लोगों को काफी अजीब लग रहा है. ऐसे में सभी का ध्यान इस पर आकर टिक गया है.
इसी के साथ कई लोग सोशल मीडिया पर प्रनूतन का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड में रहने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा ना.' वहीं, कुछ यूजर्स ने तो फिल्म का डायलॉग ही कमेंट्स में लिख दिया है.
3 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म
गौरतलब है कि प्रनूतन और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 3 सितंबर को जी5 पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फिलहाल मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है. फिल्म में इन दोनों के अलावा आशीष वर्मा और अरुणिता झा को भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जब करीना कपूर को लगने लगा था डर, बेटों के नाम बन गए थे वजह