जब करीना कपूर को लगने लगा था डर, बेटों के नाम बन गए थे वजह

करीना कपूर खान के साथ ही उनके दोनों बेटे भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, अपने बच्चों की नाम की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा है. इसी पर अब पहली बार करीना ने खुलकर बात की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 10, 2021, 11:36 AM IST
  • करीना कपूर खान के बेटे भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं
  • करीना को बेटों के नाम के कारण ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है
जब करीना कपूर को लगने लगा था डर, बेटों के नाम बन गए थे वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) वैसे तो अक्सर कई कारणों से चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. करीना को सबसे ज्यादा ट्रोलिंग का सामना अपने दोनों बच्चों के नाम की वजह से करना पड़ा है. अब इसे लेकर करीना का कहना है कि जब उन्हें अपने बेटों 'तैमूर' (Taimur Ali Khan) और 'जहांगीर' (Jahangir Ali Khan) का नाम रखने के लिए ट्रोल किया गया तो उन्हें एक तरह का डर महसूस होने लगा था.

करीना ने की दोनों बेटों के नाम पर बात

हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में करीना कपूर ने अपनी गर्भावस्था के चरण, उनकी नई किताब 'करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल' और अपने बच्चों के नामों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना को लेकर खुलकर बात की है. बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का जन्म इस साल 21 फरवरी को हुआ था. कपल की उनके बच्चों के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर खासी आलोचना हुई थी.

करीना को महसूस होने लगा था डर

करीना ने जबरदस्त तरीके से ट्रोल किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि ये वे नाम हैं जो उन्हें पसंद थे और इससे ज्यादा कुछ नहीं है. करीना ने ब्रिटिश अखबार से कहा, "ईमानदारी से, यह वो नाम हैं जो हमें पसंद थे, इसके अलावा कुछ नहीं है. ये सुंदर नाम हैं और वे सुंदर बच्चे हैं. यह समझ से परे है कि कोई बच्चों को ट्रोल क्यों करेगा? मैं इसे लेकर डर महसूस कर रही थी लेकिन मैंने इससे अपना ध्यान हटाया और इससे पार पा सकी. मैं ट्रोल करने वालों के नजरिए से अपने जीवन को नहीं देख सकती."

किताब के जरिए हुआ दूसरे बेटे के नाम का खुलासा

गौरतलब है कि करीना और सैफ ने 2016 में पैदा हुए अपने पहले बच्चे तैमूर के नाम का मीडिया के सामने खुलासा किया था, हालांकि जब उनके दूसरे बच्चे की बात आई तो उन्होंने ऐसा करने से परहेज किया. करीना और सैफ के दूसरे बेटे जहांगीर का नाम, जिसे एक्ट्रेस ने प्यार से जेह भी कहा है, वह सोशल मीडिया पर तब सामने आया जब उनकी हालिया किताब का विमोचन हुआ.

करीना ने की समान भुगतान पर चर्चा

वैसे, इसके अलावा करीना ने बॉलीवुड में समान भुगतान और भाई-भतीजावाद को लेकर कभी ना खत्म होने वाली बहस पर भी चर्चा की. समान भुगतान के विषय पर करीना ने कहा कि बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने एक फिल्म के लिए अभिनेता के समान भुगतान के लिए आवाज उठानी शुरू की है. उन्होंने कहा कि यह इससे कहीं बढ़कर सम्मान दिए जाने की बात है और महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि चीजों में बदलाव आ रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़