नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना की चपेट में आ चुका है. सरकार, प्रशासन हर कोई इससे हर लड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा है. संकट के इस काल में जहां देश ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी से लड़ रहा है. लेकिन मुश्किल के इस समय में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इंसानियत के नाम पर धब्बा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां हर कोई इस महामारी से लड़ रहा है तो न जानें कितनों ने अपने करीबियों और दोस्तों को खो दिया. प्रतिदिन जहां लोग इलाज न होने या समय पर दवा न मिलने की वजह से मर रहे हैं तो कुछ लोगों ने इस महामारी को भी अपने कमाई का जरिया बना लिया है.



इसी बीच एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) ने इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ट्वीट करते हुए एक्टर ने एक फोटो भी साझा किया है जिसमें लिखा है कि  फ्रॉड एलर्ट, मिस्टर अजय अग्रवाल तीन हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा उपलब्ध करवा रहे हैं. 


 ये भी पढ़ें-छोटे पर्दे की हॉट डीवा Nia Sharma ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर कसा तंज, कह दी बड़ी बात.


यह आपसे आईएमपीएस के जरिए पैसे एडवांस में लेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए तीन घंटे में आप तक डिलीवर करवा सकें. बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे. ऐसे जालसाजों से सर्तक रहें.


इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर भी साझा किया गया है. फोटो को शेयर करते हुए एक्टर (R Madhavan Tweet) ने लिखा है कि मुझे यह मैसेज प्राप्त हुआ. प्लीज सावधान रहें, हमारे साथ ऐसे शैतान भी रहते हैं. 


ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती से शादी के लिए योगिता ने नहीं की थी समाज की परवाह, फिर मिला था धोखा.


वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन (R Madhavan Films) OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबि इफैक्ट' में नजर आने वाले है. इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबि इफेक्ट' एक बायोपिक है जो देश के मशहूर साइंटिस्ट नांबी नारायणन पर आधारित है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.