नई दिल्ली: Meera Chopra On Parineeti Chopra: मीरा चोपड़ा अपनी दोनों की बहनों की तरह बॉलीवुड फिल्मों डेब्यू कर चुकी हैं. भले ही आज एक्ट्रेस की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान कम है मगर मीरा ने साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस  इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सफेद को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं. इस बीच मीरा चोपड़ा ने अपनी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिणीति चोपड़ा को लेकर क्या बोलीं मीरा चोपड़ा?


मीरा चोपड़ा इन दिनों अपनी ओटीटी फिल्म 'सफेद' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया जिसमें मीरा चोपड़ा ने अपनी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा को लेकर बातचीत की है. इंटरव्यू के दौरान उनसे परिणीति की पसंद और नापंसद को लेकर सवाल पूछा गया- "परिणीति की खास कमाल बात क्या है?'' इस पर मीरा ने जवाब देते हुए कहा- ''देखिए इस बारे में कोई बात नहीं कर सकती, क्योंकि मैं उनके ज्यादा क्लोज नहीं हूं. शुरुआत से ही हम एक दूसरे के करीब नहीं हैं, इस वजह से उनकी पसंद न पसंद को लेकर मैं कुछ नहीं बता सकती."


मनारा चोपड़ा को लेकर मीरा ने कही ये बात


इसी इंटरव्यू के दौरान मीरा चोपड़ा से उनकी एक और चचेरी बहन मनारा चोपड़ा को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिस पर मीरा ने बताया- ''मनारा के बारे में अगर बात की जाए तो वह असल जिंदगी में बेहद भोली है. जब बिग बॉस 17 में गई तो मुझे लगा कि ये क्यों जा रही है, क्योंकि वह बहुत भोली-भाली है और बिग बॉस में तेज लोग आते हैं. लेकिन अब जिस तरह से उसने बिग बॉस के घर में खेल दिखाया है, वह वाकई देखना शानदार है."


मीडिया पर भड़की मीरा?


इंटरव्यू में जब मीडिया पर्सन उनसे चोपड़ा सिस्टर्स को लेकर ज्यादा सवाल करते हैं तो उसपर एक्ट्रेस नाराज दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, "मैं एक बात कहना चाहती हूं कि प्रियंका मां बन गई हैं, परिणीति की शादी हो गई है. मेरी शादी होने वाली है. मैं 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हूं और 10 साल से इस सवाल का जवाब दे रही हूं. हम सब बड़े हो गए हैं मगर मुझे नहीं लगता मीडिया ग्रो हुआ है. चोपड़ा सिस्टर्स क्या करती हैं इससे आपको क्या लेना देना है? मुझे लगता है मीडिया को अभी और ग्रो होने की जरुरत है और ऐसे सवाल करना बंद करें." 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: वरुण धवन ने किस कंटेस्टेंट की तारीफ में पढ़े कसीदे? बोले- "2024 में ऐसी ही एनर्जी होनी चाहिए"


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.