Bigg Boss 17: वरुण धवन ने किस कंटेस्टेंट की तारीफ में पढ़े कसीदे? बोले- "2024 में ऐसी ही एनर्जी होनी चाहिए"

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल ने अपने मस्त मौला अंदाज से शानदार गेम खेलते दिख रहे हैं. चिंटू का गेम देख एक्टर वरुण धवन भी उनके फैन हो गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2024, 05:36 PM IST
    • बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के फैन हुए वरुण धवन
    • 2024 में कंटेस्टेंट की एनर्जी को किया मोटीवेट
Bigg Boss 17: वरुण धवन ने किस कंटेस्टेंट की तारीफ में पढ़े कसीदे? बोले- "2024 में ऐसी ही एनर्जी होनी चाहिए"

नई दिल्ली: Bigg Boss 17: 'कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' प्रीमियर  के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. अचानक वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर चौंकाने वाले एलिमिनेशन तक, दर्शकों ने शो में चौंकाने वाले मोड़ देखे हैं. रितेश देशमुख से लेकर अब वरुण धवन तक, कई सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच वरुण धवन ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

वरुण धवन ने की समर्थ की तारीफ

वरुण धवन को भी उनका डांस बहुत पसंद आया. वरुण ने सोशल मीडिया पर समर्थ के डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "चिंटू भाई फॉर्म में हैं. 2024 में ऐशी ही एनर्जी चाहिए. हाहाहा. मोमेंट तो है." बता दें कि कुछ दिन पहले Riteish Deshmukh ने भी 'बिग बॉस 17' के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सनी आर्या के बेघर होने पर भावुक हो गए थे.

वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद मिला फेम 

बता दें कि समर्थ जुरैल को शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. बिग बॉस के घर में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. शो में वो जब आए थे तो काफी ड्रामा हुआ था. दरअसल, वो ईशा के करंट बॉयफ्रेंड के हैं. शो में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी मौजूद हैं. अभिषेक और समर्थ में काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा शो में समर्थ की अपनी एक फनी पर्सनैलिटी भी देखने को मिल रही है. सभी प्यार से उन्हें चिंटू कहते हैं.

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 'बवाल' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके लाथ जाह्नवी कपूर भी नजर आई थीं. फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने दोनों एक्टर्स की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की थी और क्रिटिक की तरफ से भी फिल्म को मिक्स्ड रिस्पांस मिले थे. वरुण जल्द ही रणभूमि और इक्कीस में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वरुण सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आएंगे. एक्टर के पास 'भेड़िया 2' समेत कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.

ये भी पढ़ें- Arshad Warsi: 'एनिमल' के किन सीन्स पर अरशद वारसी की छूटी हंसी? रश्मिका के किरदार को कहा मजेदार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़