नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से ज्यादा लोगों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस साधना ने (Sadhana Shivdasani) ने 60-70 के दशक में लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस वजह से पिता ने रखा 'साधना' नाम


साधना का जन्म पाकिस्तान के कराची में 2 सितंबर, 1941 में हुआ. जब भारत-पाकिस्तान अलग हुआ, उस समय एक्ट्रेस इंडिया आ गई. बता दें कि साधना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं. उनके पिता ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस साधना बोस के नाम पर उनका नाम साधना रखा.


एक्ट्रेस को पहचान साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म लव इन शिमला से मिली. इस फिल्म के बाद से ही उनका हेयरकट हेयर स्टाइल स्टेटमेंट बन गया था. फिल्मों में साधना की डिमांड बढ़ने लगी और वह टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं.


ये भी पढ़ें-Pics: शहनाज गिल ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, पहचानना हुआ मुश्किल.


राज कपूर और साधना में टकरार
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि राज कपूर और साधना एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. राज कपूर और नरगिस (Nargis) की सुपरहिट फिल्म 'श्री 420' (Shree 420) में साधना ने कैमियो रोल किया था.


इस फिल्म का हिट गाना 'मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के' में एक्ट्रेस नजर आई थीं. खबरों की मानें तो उन्हें अपने बालों को संवारने में काफी समय लगता था जो राज कपूर को बिलकुल पसंद नहीं था. उन्होंने कई बार साधना को इसके लिए टोका पर एक्ट्रेस हमेशा अपने हेयर स्टाइल को काफी ध्यान रखती थीं. एक दिन बार-बार मना करने के बाद भी जब साधना ने बालों को संवारना नहीं छोड़ा तो राज कपूर और उनकी बहस हो गई.



ये भी पढ़ें-इस वजह से चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों को कह दिया अलविदा.


राज कपूर ने उन्हें फिल्में छोड़कर शादी करने की सलाह दे डाली, एक्टर की यह बात साधना को बहुत बुरी लगी और वह शूटिंग छोड़कर चली गईं. इसके बाद दोनों ने करीब 6 साल तक कोई फिल्म नहीं की और फिर फिल्म 'दूल्हा दुल्हन' (Dulha Dulhan) में साथ नजर आए.


एक्ट्रेस ने हम दोनों, प्रेम पत्र, एक मुसाफिर एक हसीना, असली नकली, मेरे मेहबूब, वो कौन थी, वक्त, मेरा साया और आरजू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.