सुधा चंद्रन हुईं एयरपोर्ट पर नकली पैर निकलवाने से परेशान, पीएम से गुहार के बाद CISF ने मांगी माफी
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह एयरपोर्ट की चेकिंग से परेशान हो चुकी हैं.
नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) कम ही निजी जिंदगी के कारण चर्चा में रही हैं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि वह एयरपोर्ट सिक्योरिटी से परेशान हो चुकी हैं. दरअसल, हाल ही में सुधा को एयरपोर्ट जाना पड़ा था, जहां उन्हें थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ीं.
पीएम से लगाई गुहार
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर बताया है कि एयरपोर्ट चेकिंग के समय उन्हें बार-बार रोका जाता है और सुरक्षाकर्मी उनका आर्टिफिशियल लिंब उतरवाकर चेकिंग करते हैं.
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'हम जांच करेंगे कि संबंधित महिला कर्मियों ने सुश्री सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को क्यों हटवाया. हम आश्वस्त करते हैं कि हमारे कर्मियों को प्रोटोकॉल पर फिर से संवेदनशील बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.'
एक्सीडेंट में खोया था पैर
गौरतलब है कि कई सालों पहले सुधा चंद्रन का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अपना एक पैर गवाना पड़ा था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस आर्टिफिशियल लिंब के जरिए चलती हैं. खास बात तो यह है कि उन्होंने कभी इस चीज को अपनी कमी नहीं बनने दिया. इस भयानाक एक्सीडेंट के बावजूद उन्होंने अपना काम और डांस जारी रखा है.
ये भी पढ़ें- फिल्म के सेट पर एलेक बाल्डविन से चली गोली, प्रॉप गन से हुई सिनेमैटोग्राफर की मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.