नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन (Alec Baldwin) को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, अभिनेता इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'रस्ट' (Rust) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इसी दौरान गलती से एलेन के हाथ से गोली चल गई और फिल्म के सेट पर इस हादसे में सिनेमैटोग्राफर की मौत हो गई.
प्रॉप गन से हुआ हादसा
इस हादसे में फिल्म के डायरेक्टर भी घायल हो गए हैं. सबसे अनोखी बात तो यह थी कि एलेक इस सीन के लिए प्रॉप गन का ही इस्तेमाल कर रहे थे. सीन शूट करते हुए जैसे ही एलेक ने गन से फायर किया गोली सीधा सिनेमौटोग्राफर हलिना हचिन्स को जा लगी.
ये भी पढ़ें- Drug Case: अनन्या पांडे आज फिर करेंगी NCB का सामना, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ
रास्ते में ही सिनेमैटोग्राफर ने तोड़ दिया दम
हादसे के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस दौरान घायल हुए हैं.
पुलिस कर रही है जांच
हालांकि, फिलहाल पुलिस ने कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन में असली गोलियां थीं या फिर इसमें से कौन सा प्रोजेक्टाइल डिस्चार्ज हुआ. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रॉप गन में ब्लैंक्स का ही इस्तेमाल हुआ था.
ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने फिर दिखाया ग्लैमरस अवतार, बोल्डनेस देख आहें भरते रह गए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.