शाहिद कपूर के बाद अब रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी करेंगी रोमांस!
फिल्म कबीर सिंह के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की किस्मत चमक गई है. कियारा के हाथ एक के बाद एक बड़ी फिल्म लग रही है.
नई दिल्ली: फिल्म कबीर सिंह के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की किस्मत चमक गई है. कियारा के हाथ एक के बाद एक बड़ी फिल्म लग रही है. एक बार फिर कियारा को बड़े बैनर की फिल्म के लिए साइन किया गया है.
खबरों की मानें तो एस शंकर (S Shankar) की सुपरहिट फिल्म 'अन्नियन' (Anniyan) की हिंदी रीमेक में कबीर सिहं की प्रीति नजर आ सकती है. दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म के लिए साइन किया गया है जिसके बाद एक्टर ने डायरेक्टर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी.
रणवीर के फिल्म के घोषणा के बाद से ही लीड एक्ट्रेस को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कियारा को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है लेकिन अब तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-घरवालों की पाबंदियों से तंग आकर सुरैया और देवानंद ने फिल्म सेट पर ही कर ली थी शादी की तैयारी.
वहीं एक वर्चुअल फैन मीट के दौरान कियारा ने अपने फैंस को फिल्म को लेकर हिंट दिया है. दरअसल एक फैन ने कियारा से सवाल किया था कि आप अपनी अगली फिल्म किस हीरो के साथ करना चाहेंगी जिस पर कियारा ने रणवीर सिंह का नाम लिया था. एक्ट्रेस के इस जवाब के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कियारा अन्नियन में नजर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत ने पासपोर्ट मामले में खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, आज होगी सुनवाई.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तों कियारा (Kiara Advani Upcoming films) की अपकमिंग फिल्मों में भूलभुलैया 2, शेरशाह और जुग जुग जियो शामिल है. भूलभुलैया 2 में कियारा कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी तो शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जुग जुग जियो में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.