नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक कोयला खदान में बचाव अभियान (Coal Mine Rescue Ops) में एक वास्तविक जीवन के नायक और उसकी बहादुरी पर आधारित एक अनाम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर साथ नजर आने वाले हैं अक्षय और परिणीति


फिल्म 2019 की वॉर फिल्म 'केसरी' के बाद अक्षय और परिणीति को फिर से मिलाती है. परिणीति ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'हम वापस आ गए हैं.'



इस बार केसरी की जोड़ी भले ही यॉर्क में शूटिंग कर रही हो, लेकिन 'हंसते, मजाक, खेल और पंजाबी गप-शप वही है एट-अक्षय कुमार हैशटैग-नईशुरूआत हैशटैग-पूजाएंटरटेनमेंट'


अभियंता जसवंत गिल की है ये कहानी


फिल्म मुख्य खनन अभियंता जसवंत गिल की कहानी है, जिन्होंने कोयला खदान के अंदर फंसे खनिकों को बचाया. इस परियोजना का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले अक्षय को 'रुस्तम' में निर्देशित किया था.


फिल्म को स्केल के मामले में सबसे बड़ी भारतीय फिल्म माना जाता है, जिसे यूके में शूट किया गया है. हाल ही में लंदन और यॉर्कशायर के खेतों से अक्षय कुमार की तस्वीरें लीक हुई थीं और वायरल हो गई थीं.


इसे भी पढ़ें- अजय देवगन की बेटी नीसा करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू? काजोल ने तोड़ी चुप्पी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.