रिलीज हुई अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म `बेल बॉटम`, देखने से पहले पढ़िए रिव्यू
अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म `बेल बॉटम` 19 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को रिलीज की जा चुकी है. फिल्म में अक्षय के साथ ही वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता अहम भूमिका में हैं.
बता दें कि यह फिल्म 123 मिनट की है जिसे रंजीम एम. तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को आईएएनएस रेटिंग 1/2 मिली है.
रिव्यू
कहानी की बता करें तो अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के रूप में हैं जो बिना किसी का खून बहाए एक अपहृत विमान को फिर से पकड़ने और सभी यात्रियों को जीवित भारतीय धरती पर सुरक्षित रूप से उतारने के असंभव मिशन को पूरा करता है. यह हर तरफ स्लीक और स्टाइलिश है.
ये भी पढ़ें-सोनम कपूर के घर से आई 'गुड न्यूज', हुई गोदभराई की रस्म.
अक्षय कुमार का चरित्र अंशुल न केवल कर्तव्य की पुकार से प्रेरित है बल्कि एक व्यक्तिगत नुकसान के कारण भी है. उनकी मां का किरदार डॉली अहलूवालिया ने निभाया है. जिनकी मौत पाकिस्तानियों द्वारा एक भारतीय उड़ान का अपहरण के दौरान हो जाती है. उसने अपनी जान गंवा दी थी क्योंकि उसे अपहर्ताओं द्वारा जीवन रक्षक ऑक्सीजन से वंचित कर दिया गया था.
फिल्म में वाणी कपूर प्रमुख अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में हैं. उसके चरित्र में एक अद्भुत मोड़ है, जो कहानी में बहुत बाद में प्रकट होता है. लारा दत्ता ने श्रीमती इंदिरा गांधी की और हुमा कुरैशी ने दुबई सरकार के लिए काम करने वाली एक विशेष एजेंट की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें-इस वजह से 'कुंडली भाग्य' की प्रीता ने तोड़ दी थी सगाई.
अक्षय कुमार ने निश्चित रूप से एक विशेष एजेंट के रूप और बारीकियों पर ध्यान दिया है, जो एक सामान्य जीवन जीता है लेकिन ड्यूटी कॉल आने पर सब कुछ छोड़ देता है. वह अपने रेट्रो लुक में स्लीक और सौम्य दिखने वाले शीर्ष फॉर्म में हैं और अधिकांश भाग के लिए अपने अभिनय कौशल के साथ फिल्म को बनाए रखते हैं. वह अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं और मां और बेटे के बीच का रिश्ता मीठा होता है.
फिल्म की कहानी दमदार बताई जा रही है और हर किरदार एक बैक स्टोरी या अचानक ट्विस्ट के साथ आता है ताकि दर्शकों की दिलचस्पी कम न हो. फस्र्ट हाफ में एडिटिंग क्रिस्प हो सकती थी, लेकिन सेकेंड हाफ इतना स्मूद और पेस है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि फिल्म कब खत्म होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.