नई दिल्ली:  Ali Asgar Birthday: टीवी एक्टर अली असगर ने कहानी घर-घर की से लेकर कई पॉपुलर शोज में नजर आए हैं. लेकिन कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनके ‘दादी’ और ‘नानी’ के किरदार को दर्शकों बहुत प्यार मिला है. हालांकि एक्टर ने अचानक ये शो छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया था. एक्टर के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल की उम्र से शुरू की थी एक्टिंग


बहुत कम लोग जानते हैं कि अली असगर बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, उस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई  भी पूरी की थी और होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया. साल 2007 के दौरान अली असगर ने काशिफ खान के साथ कॉमेडी सर्कस सीजन 1 में एंट्री ली और जीत दर्ज कराई थी. 


'दादी' के किरदार से जीता दिल


द कपिल शर्मा शो में दादी बन अली ने लाखों लोगों का दिल जीता था. दुनियाभर में लोग उन्हें 'दादी' ही कहने लगे थे. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब उनके किरदार की वजह से एक्टर के बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. 


स्कूल में बच्चों को किया जाता था बुली


अली ने बताया कि उनके पीछे बेट नुयान और बेटी अदा को स्कूल में काफी ट्रोल किया जाता था.  बच्चे दोनों चिढ़ाते थे.' वे कहते थे, 'आपकी दो मां हैं.' वे 'दादी का बेटा', 'दादी की बेटी', बसंती आदि कहते थे. एक्टर ने कहा कि लेकिन मेरे बच्चों को मुझ पर गर्व है. हालांकि इसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. इतना ही नहीं अली के साथ कपिल के अनबन की खबरें भी आई थीं.


ये भी पढ़ें- Dinesh Phadnis Passed Away: नहीं रहे CID फेम फ्रेड्रिक्स, 57 साल की उम्र में दिनेश फड़नीस का हुआ निधन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.